Railway Special Train News: रेल प्रशासन ने आगामी त्योहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
गोरखपुर से 21 अक्तूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को तथा महबूबनगर से 23 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को यह ट्रेन चलेगी।
23 अक्तूबर से 27 नवंबर तक चलेगी ट्रेन
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05303 गोरखपुर-महबूबनगर पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी। खलीलाबाद से 09:10 बजे, बस्ती से 09:39 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल, भोपाल, नागपुर होते हुए दूसरे दिन शाम 7:30 बजे महबूबनगर पहुंचेगी।
तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोच
वापसी यात्रा में 05304 महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से शाम 6 बजे चलकर तीसरे दिन बस्ती से 07:20 बजे तथा खलीलाबाद से 07:52 बजे छूटकर 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण
PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक
Railway Special Train News, Gorakhpur-Mahboobnagar Puja Special Train, Mahboobnagar-Gorakhpur Puja Special Train, Puja Special Train, Special Train News, Special Train, रेलवे स्पेशल ट्रेन समाचार, गोरखपुर-महबूबनगर पूजा स्पेशल ट्रेन, महबूबनगर-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन, पूजा स्पेशल ट्रेन, स्पेशल ट्रेन समाचार, स्पेशल ट्रेन