World Cup 2023: लगातार तीन शानदार जीत के साथ भारत ने अपने विश्व कप अभियान का बेहतरीन आगाज किया है। आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में जरूर कुछ बड़ा कर सकते हैं।
रोहित बिल्कुल बेपरवाह हैं: पोंटिंग
रिकी पोंटिंग का मानना है कि ‘निश्चिंत’ कप्तान रोहित शर्मा भारत को उसकी धरती पर दूसरा वर्ल्ड कप दिला सकते हैं। लगातार 3 शानदार जीत के साथ भारत ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का बेहतरीन आगाज किया है। पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से और पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
पोंटिंग ने ICC से कहा, “वह बिल्कुल बेपरवाह हैं, चिंतारहित। वह विचलित नहीं होते। उनके खेल में भी यह दिखता है। वे शानदार बल्लेबाज हैं और मैदान के भीतर तथा बाहर भी निश्चिंत सा दिखाई देते हैं।”
विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी: पोंटिंग
रोहित दिसंबर 2021 में विराट कोहली की जगह भारत के कप्तान बने थे। पोंटिंग का मानना है कि रोहित की कप्तानी में विराट अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकता है। उन्होंने कहा, “विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी हैं। वे प्रशंसकों की सुनते हैं और उन्हें जवाब भी देते हैं। उनके जैसे व्यक्ति के लिये यह काम थोड़ा कठिन होता।”
पोंटिंग ने कहा, “रोहित को कठिनाई नहीं होगी। वह शानदार खिलाड़ी है और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहे हैं।”
‘भारत के पास बहुत प्रतिभाशाली टीम’
भारत ने पिछली बार 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपनी धरती पर ही वर्ल्ड कप जीता था। अपने देश में खेलने पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन पोंटिग ने कहा कि रोहित इससे निपटने में सक्षम है।
उन्होंने कहा, “यह नहीं कह सकते कि भारत पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं होगा। जरूर होगा लेकिन रोहित इससे निपट सकते हैं। भारत के पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है। उनकी तेज गेंदबाजी, स्पिन, टॉप ऑर्डर, मिडल ऑर्डर सब कुछ उम्दा है। उन्हें हराना बहुत कठिन होगा।”
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: बसना में दिलचस्प होगा मुकाबला, जानिए क्या हैं चुनावी समीकरण
Meerut Explosion: साबुन बनाने की फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, सीएम योगी ने शोक संवेदनाएं की व्यक्त
CG Elections 2023: चुनाव आयोग सख्त, बिना अनुमति जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे अधिकारी
icc world cup 2023, world cup 2023, ricky ponting, rohit sharma, virat kohli, world cup 2023 final, ind vs pak, ind vs ban, india vs bangladesh