Business Tips: नवरात्री शुरू हो गयी है और इस त्यौहार के माहौल में मार्केट में भीड़ और रौनक दुगनी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। इस दौरान जो भी व्यक्ति किसी कारोबार में कदम रखता है तो उसको अपने प्रोडक्ड की बिक्री के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है, क्योंकि लोगों का बाजार में आना अधिक होता है।
अगर आप कोई बिजनेस में कदम रखना जा रहे हैं तो फेस्टिव सीजन से अच्छा कोई दिन नही हैं। नवरात्री के बाद करवा चौथा, दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े पर्व आने हैं। इस दौरान बाजार लोगों की खरीदारी से खचाखच भरा रहता है और मार्केट में खूब धनवर्षा होती है।
हालाँकि ये बिज़नेस अभी नवरात्री में तो खूब तरक्की करेंगे ही साथ में आने वाले त्यौहार में खूब दान को अपनी और आकर्षित करेंगे।
नवरात्रि के ये टॉप बिजनेस
नवरात्रि के पड़ने वाले त्यौहारों में भी इन बिजनेस की काफी मांग होती है। उसके बाद चाहें तो पूरे साल इस बिजनेस से पैसा कमाया जाता सकता है। आइये आपको बताते हैं कि नवरात्रि में सबसे अच्छी बिजनेस के बारे में,
इस दौरान अगर आप इन बिजनेस में कदम रखते हैं तो कुछ ही दिनों में लखपति बना सकते हैं।
ब्रेकफास्ट काउंटर
खाना जीवन की बेसिक आवश्यकताओं में से एक है। इसलिए आप चाहें तो ब्रेकफास्ट काउंट खोल सकते हैं। नवरात्रि के दौरान कामकाजी लोग भी व्रत रहते हैं। ऐसे में ये लोग उस दुकान को देखते हैं, जहां पर साफ सुथरा ब्रेकफास्ट मिले।
अगर आप चाहें तो कम निवेश मे अपने क्षेत्र में ब्रेकफास्ट काउंटर लगाकर बिजनेस में कदम रख सकते हैं। यहां पर पारंपरिक नाश्ता के साथ वैकल्पिक स्नैक्स आदि पेश कर सकते हैं।
जूस एंड शैक्स
आज कल लोग सेहत पर काफी ध्यान दे रहे हैं। नवरात्रि में लोग वक्र होते हैं तो वह जूस का अधिक सेवन करते हैं। ऐसे में इस बिजनेस में इस दौरान कदम रखना काफी लाभदायक है।
आप जूस एंड शैक्स बिजनेस को कहीं पर खोल सकते हैं और महीने में 25 से 30 हजार रुपए का कमाई का साधन खड़ा कर सकते हैं।
टेंट बिजनेस
वैसे तो टेंट का बिजनेस सदाबाहर है, लेकिन नवरात्रि में भी इसकी मांग बढ़ जाती है। लोग नवरात्रि के दौरान माता का जागरण काफी अधिक संख्या में आयोजन करवाते हैं। ऐसें में अगर आप इस व्यापार में कदम रखते हैं तो कमाई के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है।
चाहें तो आप पूरे साल इस बिजनेस को चालू कर पैसा कमा सकते हैं।
आइसक्रीम पार्लर
आइसक्रीम पार्लर की सबसे अधिक मांग तो गर्मियों के सीजन में होती है, लेकिन यह बिजनेस पूरे साल चलता है। यह छोटे व्यवसायों में आइसक्रीम पार्लर एक लोकप्रिय बिजनेस बन गया है।
इस बिजनेस को करने के लिए आवश्यक निवेश, जगह और आइसक्रीम ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेनी है। आप चाहें तो नवरात्रि के शुभ दिन से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
सर्दियों के दिनों में भी लोग आइसक्रीम का सेवन करते हैं।
ये भी पढ़ें:
Vastu Tips: इस तरह जलाएंगे दीपक, तो जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जान लें दीपक जलाने के नियम
MP Weather Update: फिर बदला मौसम, ग्वालियर, नीमच सहित इन जिलों में IMD का Yellow Alert
Durga Puja 2023: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह करेंगे उद्घाटन
business advice, Business Advice Tips, Business Ideas, Business Tips, खुद का बिज़नेस, बिज़नेस, बिज़नेस टिप्स, बिज़नेस आइडिया