जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा और नवरात्रि पर्व एक साथ होने के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। साथ ही पूरे जिले मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रदेश में आचार संहिता लागू
विश्व प्रसिध्द बस्तर दशहरा इस बार आचार संहिता के दायरे में मनाया जा रहा है। यही वजह है कि प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के साथ-साथ ऐसी सभी बातों पर ध्यान केंद्रित रखा है, जो आचार संहिता के दायरे में आती हैं।
पुलिस की ओर श्रध्दालुओं और बस्तर के सैकड़ों परगना से आए देवी-देवताओं के साथ पुजारी, गायक और सेवादारों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ट्रैफिक रूट किए तय
जिससे दशहरा की रस्में पूरी करने के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो। रथ परिचालन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक का रुट तय कर दिया गया है।
बता दें कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है। वहीं 75 दिनों तक मनाए जानें वाले विश्व प्रसिध्द बस्तर दशहरा के रथ निर्माण और रस्मों की परंपरा चल रही है।
इस पर्व को देखने के लिए देश भर से लोगों बस्तर पहुंच रहे हैं। हीं विधासभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार साहिंता लागू कर गई। जिसका कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Los Angeles Olympics 2028: लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट शामिल, IOC ने दी मंजूरी
MP Election 2023: कमलनाथ का BJP से सवाल, शिवराज को क्यों नहीं घोषित किया CM फेस?
Bank Locker Rules: RBI के अनुसार बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट
Bastar Dussehra 2023, Bastar Police, Chhattisgarh Election 2023, Bastar News, Bastar Dussehra in hindi