MP Datia News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया के रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार यानि की आज दतिया की पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां पीतांबरा के दर्शन करेंगे.
आज शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. नवरात्र के अवसर पर मध्यप्रदेश के मंदिरों में घट की स्थापना की जाएगी. दतिया के लिए शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दतिया के रवाना हुए हैं.
यहां भी रहेंगे दौरे पर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भिंड और मुरैना के दौरे पर भी रहेंगे. इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें 15 अक्टूबर को भिंड के लहार के दौरे पर रहेंगे.
इस मौके पर सीएम लहार में बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे. लहार पहुंचने के बाद सीएम भाटनताल के पास स्थित पटेल गार्डन पर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे.
वहीं इस दौरान सीएम शिवराज रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. ये रोड शो शुक्ला पेट्रोल पंप से पीएचई ऑफिस होते हुए पटेल गार्डन तक किया जाएगा.
यहां जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दतिया के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम शिवराज नरोत्तम मिश्रा के लिए वोट मांगेंगे. दरअसल, सीएम पहले दतिया में पीतांबरा माई के दर्शन करेंगे
और इसके बाद रोड शो और चुनावी प्रचार करेंगे. बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से विधायक हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे सीएम शिवराज
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र दिमनी में रहेंगे.
बता दें दिमनी सीट कांग्रेस के पास है. यहां शिवराज सिंह चौहान मुरैना के दिमनी में रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
World Cup 2023: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका वर्ल्ड कप से हुए बाहर, जानें क्या रहा कारण
Shivraj Singh Chouhan, Shardiya Navratri 2023, CM Shivraj Singh Chouhan, मध्य प्रदेश, MP Datia News, Datia News, Madhya Pradesh, शारदीय नवरात्रि, सीएम शिवराज सिंह दतिया दौरा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा