सीतापुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावी सीजन 2023 में सूबे के खाद्य मंत्री और सीतापुर विधायक अमरजीत भगत अपने ही पीए की क्लास लेते हुए और उसे गाली देने के मामलें में काफी सुर्खियों में हैं।
अमरजीत के इस वीडियों को लोग सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहें है, जिसको लेकर विपक्ष मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रहा है।
जनता के सामने पीए को लगाई डांट
बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान आम जनता के सामने अपने ही पीए की जमकर क्लास लेते हुए दिख रहे हैं। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीजेपी ने बनाया मुद्दा
इस पूरें मामलें पर बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने मंत्री अमरजीत को लेकर चुटकी ली है।
उन्होने आरोप लगाया है कि मंत्री अमरजीत भगत जब जनता के सामने सार्वजनिक रूप से अपने ही पीए को गाली देते हुए अगर इस तरह से क्लास ले रहें है, तो उनका व्यवहार आम जनता के साथ कैसा रहता होगा, ये सोचने योग्य बता है।
हवा-हवा में कुछ भी बोल देते हैं मंत्री जी
बीजेपी नेता प्रभात खलखो ने कहा कि अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री है, उनको अपनी गरिमा का बिल्कुल ध्यान नहीं है कि किससे कैसे बात करनी चाहिए, वो हवा-हवा में कुछ भी बोल देते है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
उन्होने आगें कहा कि अब जनता भी जान गई कि मंत्री अमरजीत भगत का व्यवहार कैसा है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इनका हिसाब कर छुट्टी कर देगी।
बीजेपी के आरोपों को कांग्रेस ने किया खारिज
बीजेपी नेता प्रभात खलखो के तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस पार्टी के बीसीसी अध्यक्ष तिलक बेहरा ने कहा, ‘’बीजेपी के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए बीजेपी के नेता वायरल वीडियो को मुद्दा बनाकर राजनीति कर रहें है।‘’
बीसीसी अध्यक्ष तिलक बेहरा ने बताया कि वायरल वीडियो में सीधे दिख रहा है कि जनता की समस्या पर उनके पीए द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था, इसलिए ऐसी बातें सामने आ गई और मंत्री अमरजीत भगत ने अपने पीए को जमकर डांट लगाई है।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 14 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
CG Election 2023: यहां आसान नहीं लगातार दूसरी पारी जीतना! जानिए क्या हैं चुनावी समीकरण
World Cup 2023: विलियमसन के अंगूठे में फ्रैक्चर, इतने मैचों से हुए बाहर, जानें पूरी खबर
Surguja News: BEO ने किया 15 से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण, शिक्षक मिले अनुपस्थित, जानें पूरी खबर
Tiriya Encounter: NIA ने दाखिल की चार्जशीट, इन्हें बनाया आरोपी, जानें पूरी खबर
Chhattisgarh Elections 2023, Food Minister Amarjeet Bhagat, Food Minister ka viral video, Congress, BJP, Food Minister Amarjeet Bhagat ka video viral