Arctic Open 2023: पीवी सिंधू ने वियतनाम की थ्यू लिन्ह गुयेन को 91 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
टक्कर का रहा मुकाबला
भारत की दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधू ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके वियतनाम की थ्यू लिन्ह गुयेन को 91 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
8वीं रैंक प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने 20-22, 22-20, 21-18 से जीत हासिल की और इस तरह से विश्व में 26वें नंबर की खिलाड़ी और यहां गैर वरीयता प्राप्त गुयेन के चार मैचों से चले आ रहे विजय अभियान पर रोक लगा दी।
सिंधू अब टूर्नामेंट में अकेली भारतीय
पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही सिंधू सेमीफाइनल में चीन की पांचवीं रैंक प्राप्त और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वांग झी यी से भिड़ेगी।
सिंधू ने इस साल BWF वर्ल्ड टूर के किसी टूर्नामेंट में चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वह इससे पहले स्पेन मास्टर्स (फाइनलिस्ट), मलेशिया मास्टर्स और कनाडा ओपन में अंतिम चार में पहुंची थीं।
महिला एकल के अन्य सेमीफाइनल में चीन की तीसरी रैंक प्राप्त और दुनिया की 9वें नंबर की हान यू का सामना थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा। सिंधू अब इस टूर्नामेंट में अकेली भारतीय खिलाड़ी बची हुई हैं।
किरण जॉर्ज, किदांबी श्रीकांत, आकर्षी कश्यप तथा अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: कायस्थ समाज करेगा चुनाव का बहिष्कार, इस वजह से नाराज हैं लोग
Lucknow News: यूपी में मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज, CM योगी ने कही ये बात
CG Election 2023: क्या इस बार मोहला मानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस को हरा पाएगी बीजेपी?
arctic open 2023, pv sindhu, kiran george, kidambi srikanth