अहमदाबाद। वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया है। भारत की तरफ से टॉस जीतकर गेदंबाजी करने का फैसला लिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला
विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला होगा। टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है। दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत पर है। भारत और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं।
करीब 11 साल बाद भारत में दोनों टीमों का वनडे
भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया करीब 11 साल बाद कोई वनडे मुकाबला खेलेगी।
आखिरी बार 6 जनवरी 2013 को दिल्ली में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। उस लो स्कोरिंग मैच में भारत की पारी सिर्फ 167 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान की टीम 157 रन ही बना सकी। भारत ने 10 रनों से वह मैच जीता था।
पाकिस्तान से आए फैंस मैच देखने
इस मैच को देखने के लिए पाकिस्तान से भी लोग भारत आए हैं इन्हीं फैंस में एक हैं बशीर चाचा जो पाकिस्तान के निवासी वह भी आज भारत आए केवल मैच देखने के लिए उन्होंने यहां पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर भारत जीतता है उनकी पत्नी बहुत खुश होंगी क्योंकि वह मूल रूप से भारतीय हैं।
प्लेइंग इलेवन भारत
भारत की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की जगह शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका इशारा किया था। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।
भारत-पाकिस्तान मैच, इमदाबाद भारत-पाकिस्तान मैच, भारत ने जीता टॉस, वनडे विश्व कप 2023, India-Pakistan match, Ahmedabad India-Pakistan match, India won the toss, ODI World Cup 2023