इंदौर। Indore News: जिले में पंचकुइयां नामक मुक्तिधाम है, जहां सैकड़ों की तादाद में अस्थियां कलशों में टंगी हुई हैं। इनमें से कई अस्थियां कोरोना काल की भी हैं।
मुक्तिधाम में टंगी मृत आत्माओं को अपनी मुक्ति का इंतजार है, उनकी अस्थियों का संचय हुआ, लेकिन विसर्जन अब तक नहीं हो सका है।
20 साल से कर रही मुक्ती का इंतजार
ये अस्थियां 15-20 सालों से कलशों में टंगी हुई हैं, इन्हें कोई भी लेने नहीं आया है। अस्थियां इतनी ज्यादा हो गई कि इन्हें संभालकर रखने के लिए मुक्तिधाम का संचालन करने वाले ट्रस्ट को नया कमरा बनाना पड़ा है।
हिंदू धर्म में 12 से 13वें दिन में अस्थियों का विसर्जन अनिवार्य माना गया है, पंडितों का कहना है कि अस्थि विसर्जन नहीं करने से परिवार परेशानियों से घिर जाता है।
ट्रस्ट ने लिया से फैसला
उन्होने आगें कहा, ‘’ट्रस्ट ने अब फैसला लिया है कि इन अस्थियों को लेकर विज्ञापन निकाला जाएगा, उसके बाद इन सभी को ठंडा कर दिया जाएगा।
पितृपक्ष में लोग अपनों की शांति के लिए घर और नदी-तालाबों में तर्पण कर रहे हैं, लेकिन इंदौर के पंचकुईया मुक्तिधाम में टंगी इन अस्थियों को उन अपनों का इंतजार है, जो उन्हें अग्नि तो दे गए, लेकिन मोक्ष के लिए भटकने को छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: हाई कोर्ट जज के घर चोरी, 4 सुरक्षा गार्ड निलंबित, रायसेन से 3 लाख 26 हजार की राशि जब्त
Most Expensive Train In World: ये है दुनिया के 5 सबसे महंगी ट्रेनें, देंखे तस्वीरें
Army TES Recruitment 2023: भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
MP Election 2023: ‘’मैं हूं सुपरस्टार, 2024 में लडूंगी चुनाव’’, उमा भारती ने चुनाव को लेकर किया साफ
Indore News, Panchkuiya Muktidham, MP News, Indore News in hindi, Pitru Paksha 2023,