ग्वालियर। जिले में चोरों के हौसले बुलंद है, पुलिस आरक्षक के घर चोरी के बाद अब अब चोरों ने हाई कोर्ट जज के घर चोरी की है।
जस्टिस रोहित आर्य के बंगले में घुसे चोरों ने कुछ बर्तन व अन्य सामान पर हाथ साफ किया है।
जल्दबाजी में एक चोर अपना मोबाइल और चप्पल छोड़कर वहां से भाग गया।
यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस ने जब्त किए गए मोबाइल के माध्यम से समग्र आईडी प्राप्त ही है, इसी से चोर की पहचान हुई है। यह पूरा मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र है।
इस मामले में पुलिस ने समग्र आईडी के आधार पर निगम और निम्मा को गौसपुर क्षेत्र से पकड़ा है।
वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने ने पर हाईकोर्ट परिसर में तैनात 4 सुरक्षा गार्ड्स को संस्पेड कर दिया गया है।
चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट,फ्लाइंग स्क्वायड टीम की कार्रवाई
बेगमगंज। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रायसेन जिले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से लाखों रुपए जब्त किया। वहीं मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
मनीष जैन को हिरासत लिया गया
जब इस संबंध में मनीष जैन से पूछताछ की गई तो वह इसका ब्यौरा नहीं दे पाया। जिसके बाद कैश जब्त कर मनीष जैन को हिरासत में लिया गया।
इसके बाद इसकी जानकारी जिला निर्वाचन व रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय और डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस कमेटी को दी गई।
फ्लाइंग स्क्वायड की कार्रवाई
बता दें कि फ्लाइंग स्क्वायड 2 में शामिल नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी और उपनिरीक्षक केशव शर्मा द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।।