MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना हैं, बीजेपी पहले ही 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद समेत एक राष्ट्रीय महासचिव को मैदान में प्रत्याशी बनाकर उतार चुकी है। इस बीच ये चर्चाएं होने लगी कि क्या पार्टी केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देगी।
उनके नाम को लेकर सस्पेंस था ही कि खबर सामने आई- ‘सिंधिया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ अब इस खबर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सिंधिया ने किया खंडन
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली खबरों का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खंडन किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय की ओर से कहा गया- कुछ मीडिया संस्थान के द्वारा खबर प्रसारित की गई है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने भोपाल की कैबिनेट मीटिंग में स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने से मना किया है। यह खबर पूर्णतः आधारहीन व फर्जी है।
इस सीट से लड़ सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
सूत्रों के मुताबिक BJP सिंधिया को शिवपुरी विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है। इस सीट पर वर्तमान में यशोधरा राजे सिंधिया विधायक है। ज्योतिरादित्य की बुआ और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, 7 नवंबर को होगा मतदान
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
MP Elections 2023, Jyotiraditya Scindia contesting elections, Shivpuri Vidhansabha, Shivpuri Assembly, Madhya Pradesh News, MP News, एमपी चुनाव 2023, ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ रहे चुनाव, शिवपुरी विधानसभा, शिवपुरी विधानसभा, मध्य प्रदेश समाचार, एमपी समाचार