रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे विभाग द्वारा फायर अलार्म अलर्ट यंत्र ट्रेंन में लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि यात्रियों में जागरूकता हो सके और आपत्ति के समय सुरक्षा के उपाय लिए जा सकें।
यह यंत्र आग या आपदा के समय लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करता है और आपत्ति के बारे में जल्दी सूचना देगा, जिससे उचित कार्रवाई की जा सके।
यात्री के सिगरेट पीते ही हो जाएगा अलर्ट
इस सिस्टम में यात्री के सिगरेट पीते ही ट्रेन में अलर्ट हो जाएगा। गैर ज़िम्मेदारी और लापरवाही से बचने के लिये रेल विभाग ने नई तरकीब सोची है, यह प्रयोग पहले ही कई ट्रेनों में किया जा चुका है।
यह प्रयोग कई ट्रेनों में सफल रहा है इसलिए अब इसे राजधानी रायपुर में लागू किया जा रहा है।
पहले इसे ट्रेन के एसी कोच में लगाने की बात सामने आई है। साथ ही में ट्रेन में पेंट्री से गैस सिलेंडर को भी हटाया जा रहा है, ताकि ट्रेन में आगजनी की घटना न हो।
रेलवे ने फिर रोकी यात्री ट्रेनें
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी किया है।
इस बार रेलवे ने भूस्खलन की वजह से ट्रेनों का रद्द किया है।
हीराखंड, नाईट एक्सप्रेस और पैसेंजर कोरापुट में ठहरेगी। वहीं समलेश्वरी और राऊरकेला रुकेगी टिटलागढ़ में रुकेगी। यह क्रम आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
Best Places In Jamshedpur: अगर जमशेदपुर में हैं तो जरूर घूमना ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन
Potato Side Effect: आलू का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक, इन समस्याओं को देता है बढ़ावा
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को इतने बजे तक रहेगी चतुर्दशी श्राद्ध, ये है राहुकाल का समय, रहें संभलकर