वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को ‘कांग्रेस’ में एशियाई-अमरिकी, हवाई के मूल निवासी एवं प्रशांत महासागर द्वीप वासी (एएएनएचपीआई) समुदायों के हितों को आगे बढ़ाने की उनकी असाधारण प्रतिबद्धता के लिए ‘दलीप सिंह सौंद’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में दिया गया अवॉर्ड
कृष्णमू्र्ति को ‘पॉलिटिकल लीडरशिप अवॉर्ड’ हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘एशियन अमेरिकन यूनिटी कोएलिशन’ द्वारा प्रदान किया गया। सौंद, कांग्रेस में निर्वाचित होने वाले पहले सिख, भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे।
कृष्णमूर्ति ने बयान में कही बात
कृष्णमूर्ति ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ”मैं इस सम्मान के लिए और एक अधिक समावेशी राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी पृष्ठभूमियों के एशियाई-अमेरिकियों को एकसाथ लाने में प्रमुखता से काम करने के लिए ‘एशियन अमेरिकन यूनिटी कोएलिशन’ का आभारी हूं।”
US Congressman, Raja Krishnamurthy, Dalip Singh, Awards