सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले में हाथियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से हाथियों के झुंड ने सारंगढ में जमकर उत्पात मचाया है।
हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों और ट्रैक्टरों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
बताया जा रहा है हाथियों के इस झुंड में 23 हाथी शामिल हैं, जो पिछले दो महीनों से वन क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ में हाथियों का डेरा
दरअसल, पिछले 2 महीनों से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्थित जंगलों को हाथियों ने अपना डेरा बना रखा है।
हाथियों का यह समूह पेट भरने के लिए किसानों की फसलों को खा रहे हैं, करीब 7 एकड़ की फसल को हाथियों ने नष्ट कर दिया है।
साथ ही किसानों के ट्रेक्टरों को इस दौरान हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है।
राजेश मुंडा की फसल को पहुंचाया नुकसान
बताया जा रहा है हाथियों का झुंड रात होते ही पहाड़ से नीचे उतरता है और फसलों को नुकसान पहुंचा कर सुबह वापस पहाड़ों पर चला जाता है।
वहीं राजेश मुंडा की फसल और ट्रैक्टर को हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया उस किसान का कहना है कि जंगली जानवरों से फसल को नुकसान से बचाने के लिए वो एक पेड़ में मचान बना कर रहता है।
देर रात हाथियों ने फसल नष्ट की
देर रात को जब हाथियों का झुंड उसकी फसलों की तरफ आया तो हाथियों की आवाज सुन कर वहां से वो भाग खड़ा हुआ, किसान ने अपनी सुरक्षा देखते हुए वह पहाड़ पर जा पुहंचा।
हाथियों का झुंड अब सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 नावापरा तक पहुंच गया है।
स्कूली बच्चे सहित शिक्षक भी परेशान
हाथियों के इस समूह से ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे भी परेशान हैं, साथ ही यहां पर पढ़ाने वाले शिक्षक भी हाथियों के उत्पात से दहशत में हैं।
स्कूल में पढ़ाने वाले भवानी सिंह पैकरा जो कि स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर नवापारा में पदस्थ हैं।
इनका कहना है कि जब से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में आया है तब से स्कूल के शिक्षक सहित बच्चे काफी भयभीत है।
शिक्षको ने बताया की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों कहा गया है कि वे अपने बच्चों को स्कूल लेने और छोड़ने साथ में आएं।
गोमर्ड अभ्यारण के रेंजर ने कही ये बात
वहीं गोमर्ड अभ्यारण के रेंजर राजू सिदार का कहना है की उनके विभाग द्वारा लगातार हाथियों के झुंड की मॉनिटरिंग की जा रही है।
साथ ही जिस किसान की फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है, उसका आकलन कर उच्च अधिकारियों को छतिपूर्ति के लिए भेज फसल का ब्यौरा भेजा है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
Best Places In Jamshedpur: अगर जमशेदपुर में हैं तो जरूर घूमना ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन
Potato Side Effect: आलू का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक, इन समस्याओं को देता है बढ़ावा
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को इतने बजे तक रहेगी चतुर्दशी श्राद्ध, ये है राहुकाल का समय, रहें संभलकर
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, हाथियों का तांडव छत्तीसगढ़, हाथियों का उत्पात सारगढ़, Sarangarh Bilaigarh News, Chhattisgarh News, Elephant riot Chhattisgarh, Elephant riot Saragarh,