ग्वालियर। MP Gwalior News: मच्छरों से फैलने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू का कहर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बढ़ता ही जा रहा हैं स्वास्थ्य विभाग के सारे प्रयास नाकाम नजर आ रहे हैं। जिले में बीते 24 घंटों में 82 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद अब यहां डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है।
82 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप
आपको बता दें बीते ग्वालियर जिले में हर साल डेंगू अपना कहर बरपाता है। पिछले सप्ताह में यहां 109 मरीज सामने आए थे। तो वहीं अब एक दिन में यहां एक साथ 82 मरीज मिले हैं। जो साफ तौर पर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलता नजर आ रहा है। इतने मरीज एक साथ मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा है। नए मरीज मिलने के बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 400 हो गई है। आपको बता दें बीते साल भी यहां 1200 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आए थे।
डेंगू का विस्फोट
अब कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग और लोगों की चिंता बढ़ रही हैं। इससे साफ नजर आ रहा है कि स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है। नगर निगम की ओर से अब लगातार फागिंग मशीन का उपयोग भी किया जा रहा है। हालांकि बीते साल भी 1284 से अधिक मरीज सामने आए थे। उस समय भी स्वास्थय विभाग की ओर से बड़े—बड़े दावे किए गए थे। लेकिन अब वास्तविकता कुछ और है।
MP Election 2023: आज हरिद्वार से लौटेंगे CM Shivraj, कांग्रेस के गढ़ से होगा चुनाव प्रचार का आगाज
MP News: जमानत पर जेल से बाहर आईं निशा बांगरे, टिकट करने के डर से कार्यालय पहुंचे ये BJP विधायक