Exam Tips: देश में हर साल लाखों उम्मीदवार विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं, शीर्ष शिक्षण संस्थानों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। ऐसे में परीक्षाओं की उचित तैयारी बेहद जरूरी है।
परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं।
टाइम मैनेजमेंट को समझें
एग्जाम की तैयारी करना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना हम समझ लेते हैं. पढाई करते वक़्त आप पहले उन चीज़ो को पढ़ ले जो आसान है या जिसे आपने पहले पढ़ लिया है।
इससे आपकी रिवीजन हो जाएगी और आप इन टॉपिक्स के बारे में बिलकुल क्लियर हो जायेंगे। इसके बाद आप जिस चैप्टर में ज्यादा नंबर आने के चांस हो आप उस चैप्टर को अच्छी से तरह से पढ़ लें। एग्जाम के लिए पढ़ते वक़्त स्मार्टली टाइम मैनजमेंट करना जरुरी है।
पाठ्यक्रम को भलीभांति समझ ले
किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको हर विषय के पाठ्यक्रम को भलीभांति समझ लेना चाहिए। तथा इसकी एक रूपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए। इससे यह समझने में आसानी हो जाती है कि हमारा कौन सा विषय मजबूत है एवं किस विषय मे हमे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
टाइम टेबल के अनुसार पढ़ें
पाठ्यक्रम को समझने के बाद आपको हर विषय को ध्यान में रख कर समय-सारणी तैयार करनी चाहिए। समय-सारणी बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि समय-सारणी में उन विषयों के लिए अधिक समय निर्धारित हो जिनमे आप कमजोर हैं
पढ़ाई के दौरान ब्रेक अवश्य ले
जब भी पढ़ाई करने के लिए बैठे इस बात का खास ध्यान दे कि कभी भी लगातार पढ़ाई नही करनी चाहिए। हर 1 घण्टे के अंतराल पर कम से कम 10 मिनट का विराम अवश्य लेना चाहिए।
इससे मस्तिष्क को आराम मिलता है जिसके फलस्वरूप फिर से जब आप पढ़ाई शुरू करते हैं तो चीजो को समझने में आसानी होती है।
नोट्स जरूर बनाए
किसी भी विषय को भलीभांति तैयार करने के लिए उसका नोट्स बनाना अत्यंत आवश्यक होता है। इसका एक फायदा तो यह है कि आप समय-समय पर इसका अभ्यास कर सकते है। तथा दूसरा फायदा यह है कि नोट्स बनाने से लिखने का भी अभ्यास होता रहता है।
हर विषय का रिवीजन करें
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा के कम से कम एक महीने पहले पूरा कोर्स खत्म कर लेना चाहिए। इससे हर विषय का रिवीजन करने का पर्याप्त समय मिल जाता है।
लिखने की आदत डाले
साइंस , कॉमर्स व आर्ट्स इन सभी विषयों को सिर्फ पढ़ने से कोई फायदा नहीं होगा । ऐसे विषयों के लिए आपको लिखना होगा और उन् सब चीज़ो की प्रैक्टिस करनी होगी।
मन को शांत रखें
परीक्षा के कुछ घंटे पूर्व से ही पढ़ाई बन्द कर देनी चाहिए, तथा मन को शांत करने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा करने से परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्र हल करने में आसानी होती है।
स्वास्थ्य पर ध्यान दे
अक्सर हम एग्जाम के वक़्त खुद के हेल्थ का ख़याल नहीं रखते। रात को देर तक पढ़ते वक़्त अपने पास थोड़े ड्राई फ्रूट्स रखने से भूक मिटाने में आसानी होगी। ध्यान रहे यह खाना हल्का होना चाहिए। मसालेदार और फ्राइड जंक खाने से आपको नींद आ जाएगी और पढ़ना मुश्किल हो जायेगा।
सोशल मीडिया से दूर रहना
फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप ये सब से पढाई करते वक़्त दूर रहना ही भलाई है। सोशल मीडिया हर पल हमारे मन को भटकाता रहता हैं इसीलिए अपने फ़ोन टीवी और कंप्यूटर को बंद करके पूरा ध्यान पढ़ने पे लगाना चाहिए। एग्जाम के लिए पढ़ते वक़्त स्मार्टली समय मैनेजमेंट करें।
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर, शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी, जानें पूरी खबर
Crash Diet Side Effects: क्रैश डाइट प्लान से वजन कम होने की बजाय हो सकते हैं ये नुकसान, याद रखें
MP Election 2023: बीएसपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, पथरिया से रामबाई सिंह परिहार को मिला टिकट
Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा