Small Business Tips: आजकल हर किसी के मन में अपना खुदका बिज़नेस शुरू करने का मन हो रहा है. लेकिन निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं हैं. तो ऐसे में निराश होने की कोई जरुरत नहीं है.
हम आपको ऐसे 5 बिजनेस के बारे में बता रहे हैें जिनकी शुरुआत आप महज 1 लाख रुपये से कर सकते हैं. और इन बिज़नेस की ख़ास बात यह है कि लगातार काम करने से जल्द ही इसमें मुनाफे की सम्भावनाये बढ़ती जाती है.
मोबाइल रिपेयरिंग
आप 1 लाख रुपये में मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप शुरू कर सकते हैं. आजकल हर किसी के हाथ में आपको फोन देखने को मिल जाएगा. भले आप गांव में हों या शहर में मोबाइल आज हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग है.
इसलिए यह बिजनेस हर जगह काम कर सकता है.
कूरियर बिजनेस
आप किसी भी कूरियर कंपनी से टाईअप करके उनकी सर्विसेज प्रदान कर सकते हैं. आप खुद की कूरियर कंपनी भी खोल सकते हैं. पहले इस छोटे स्तर पर खोला जा सकता है.
आप विभिन्न कंपनियों का सामान एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकते हैं. अगर आपके पास गाड़ी है तो आराम से 1 लाख रुपये में अपना कूरियर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
कार वॉशिंग
शहरों में तो इस बिजनेस की काफी डिमांड है. आपको इसमें बस कुछ सामानों की जरुरत होती है. आप जमीन किराये पर लेकर भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
गांवों में इसके अच्छा बिजनेस करने की काफी संभावना है क्योंकि वहां आसपास में कहीं कार वॉशिंग सर्विस नहीं मिलती और लोगों को दूर शहर जाना पड़ता है.
फूल का बिजनेस
घरों में पूजा के लिए, शादियों व किसी अन्य आयोजन में व लोगों द्वारा प्यार का प्रदर्शन फूल देकर किया जाता है.
इसलिए फूल का बिजनेस भी हर जगह हिट है और यह भी 1 लाख रुपये तक में कहीं भी शुरू किया जा सकता है.
होम गार्डनिंग
आप 1 लाख रुपये लगाकर होम गार्डनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. गमले, बीज और उर्वरक के साथ आप पौधे उगा सकते हैं.
आप यह काम अपनी छत पर, घर के गार्डन या फिर किराये की जगह पर शुरू कर सकते हैं. पौधा उगाने के बाद उसे ऑनलाइन या फिर किसी दुकान पर उचित दाम में बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
MP News: निशा बांगरे आज पहुंचेगी भोपाल, सीएम हाउस के बाहर करेंगी अनशन
Repo Rate: क्या है रेपो रेट, रेपो रेट बढ़ने से आप पर क्या पड़ता है असर, जानिए सबकुछ
Business Tips, Business Ideas, Small Business Tips, Business Advice, Business Advice Tips, कार वॉशिंग, फूल का बिजनेस, होम गार्डनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कूरियर बिजनेस, Car Washing, Flower Business, Home Gardening, Mobile Repairing, Courier Business