नरसिंहपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीण और शहरी अंचलों में विरोध के सुर भी गूंजने लगे और जागरूक मतदाता अब अपने हकों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।
नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील के ग्राम आड़ेगांव के ग्रामीणों ने ‘रोड नही तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद करते हुए 10 किमी का पैदल मार्च निकाला जहां भगवान शंकर के मंदिर में पहुचकर राजनीतिक दलों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की, जिससे उनके गांव की सड़क जल्द बन जाए।
जर्जर हो गई सड़क- ग्रामीण
ग्राम आड़ेगांव की जर्जर सड़क होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन प्रशासन द्वारा यहां रेत का खनन किया गया था, जिसकी वजह से यहां की सड़कें खराब हो गई है।
ग्रामीण यहां कर रहे जल सत्याग्रह
गाडरवारा तहसील के घूरपुर ग्राम के ग्रामीणों ने सीतारेवा नदी के जल में बैठकर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक नदी में पुल नही बनेगा, तो वह आने वाले चुनाव में वोट नही डालेंगे।
इस जल सत्याग्रह में गांव की छात्र-छत्राएँ स्कूल जाने की वजाह बड़ी संख्या में अपने हाथों में तख्ती लेकर कर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं।
9वीं की छात्रा का छलका दर्द
जल सत्याग्रह कर रही 9 वीं की छात्रा भारती धानक ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा, ‘’मैं तो डॉक्टर बनना चाहती हूँ, लेकिन पुल नही होने की वजह स्कूल नहीं जापते हैं और अच्छे नम्बरों से पास नही हो पा रहे। छात्रा नें अपने रुंधे हुए गले से छात्रा कहा कि गांव की अधिकांश बेटियों ने पढ़ना छोड़ दिया है।‘’
ग्रामीणों का भी कहना है की नदी में बह जाने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन एंबुलेंस, डायल 100 गांव में नहीं पहुंच पाते हैं।
पुल का निर्माण नहीं होने की वजह से विकास नहीं हो पा रहा है, नाराज ग्रामीणों का जल सत्याग्रह जारी है। वहीं एसडीओपी सहित पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 09 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
CWC Meeting: CWC बैठक के बाद राहुल गांधी का ऐलान, कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना
Narsinghpur News, Jal Satyagraha, Gadarwara Tehsil, Adegaon Village, Gadarwara Police, MP News, Gadarwara me Jal Satyagraha, Adegaon me Jal Satyagraha