Current Affairs Quiz in Hindi for 09 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 09 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
09 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 09 अक्टूबर 2023 के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत ने कुल कितना स्वर्ण पदक हासिल किया?
(A) 26 स्वर्ण पदक (26 Medals)
(B) 28 स्वर्ण पदक (28 Medals)
(C) 32 स्वर्ण पदक (32 Medals)
(D) 34 स्वर्ण पदक (34 Medals)
प्रश्न 02: दुनिया की सबसे बड़ी द्वि-लेन सुरंग ‘सेला सुरंग’ (The World’s Largest Bi-lane Tunnel ‘Sela Tunnel’) का निर्माण निम्नलिखित किस राज्य/केन्द्रशासित पदेश में किया गया है?
(A) लद्दाख (Ladakh)
(B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
(D) सिक्किम (Sikkim)
प्रश्न 03: हाल ही में भौगोलिक संकेतक टैग (Geographical Indication Tag – GI Tag) प्राप्त ‘खामती चावल’ (Khamti Rice) निम्नलिखित किस राज्य की विशेष फसल है?
(A) ओडिशा (Odisha)
(B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
(D) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
प्रश्न 04: पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में चीन ने कुल कितना स्वर्ण पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(A) 101 स्वर्ण पदक
(B) 151 स्वर्ण पदक
(C) 201 स्वर्ण पदक
(D) 221 स्वर्ण पदक
प्रश्न 05: बिहार के निम्नलिखित किस जिले में उत्पादित होने वाली ‘मर्चा धान’ (Marcha Rice) को हाल ही में जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग (Geographical Indication Tag – GI Tag) दिया गया है?
(A) पूर्णिया (Purnia)
(B) रोहतास (Rohtas)
(C) पश्चिम चंपारण (West Champaran)
(D) बांका (Banka)
प्रश्न 06: भारत की सबसे बड़ी ‘पम्प भंडारण परियोजना’ (India’s Largest Pumped Storage Project) की आधारशिला हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में रखी गई है?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(D) पंजाब (Punjab)
प्रश्न 07: चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत ने कुल कितना पदक हासिल किया?
(A) 101 पदक (101 Medals)
(B) 103 पदक (103 Medals)
(C) 105 पदक (105 Medals)
(D) 107 पदक (107 Medals)
प्रश्न 08: एक विशेष मस्तिष्क विकार “सेरेब्रल पाल्सी” (Cerebral Palsy – CP) के बारे में जागरूकता बढ़ाने, इस स्थिति से पीड़ित लोगों की सहायता करने, उनका समाज में समावेश और उन्हें समझने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए “विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस” (World Cerebral Palsy Day) कब मनाया जाता है?
(A) 06 अक्टूबर (October 06)
(B) 07 अक्टूबर (October 07)
(C) 08 अक्टूबर (October 08)
(D) 09 अक्टूबर (October 09)
प्रश्न 09: राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही तीन और नए जिले (मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचमन सिटी) बनाने की जिलों की स्थापना योजना की घोषणा के बाद राज्य में अब कुल कितने जिले हो जाएंगे?
(A) 51 जिले (51 Districts)
(B) 53 जिले (53 Districts)
(C) 55 जिले (55 Districts)
(D) 57 जिले (75 Districts)
प्रश्न 10: भारत की सबसे बड़ी ‘पम्प भंडारण परियोजना’ (India’s Largest Pumped Storage Project) का निर्माण मध्य प्रदेश के किस जिले में किया जा रहा है?
(A) सागर (Sagar)
(B) उज्जैन (Ujjain)
(C) नीमच (Neemuch)
(D) शहडोल (Shahdol)
09 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) 28 स्वर्ण पदक (28 Medals)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) 201 स्वर्ण पदक
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) पश्चिम चंपारण (West Champaran)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) 107 पदक (107 Medals)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) 06 अक्टूबर (October 06)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) 53 जिले (53 Districts)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) नीमच (Neemuch)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 08 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 07 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 05 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 04 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 09 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 09 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 09 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स