भोपाल। सीनियर पत्रकार पुष्पेन्द्र पाल सिंह की जयंती पर राजधानी भोपाल में ‘पीपी सिंह राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आईआईएमसी के प्रोफेसर आंनद प्रधान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रथम सिंह राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’ न्यूज न्यूजलॉन्ड्री के मैनेजिंग एडिटर अतुल चौरसिया को मिला। उन्हें एक लाख रुपए की सम्मान राशि और स्मृति चिह्न भी दिया गया।
अतुल चौरसिया ने कही ये बात
इस मौके पर अतुल चौरसिया ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में गांधी जी मेरे हीरो हैं और हम अपने पुरखों की प्रतिलिपि हैं। गांधी ने सत्य-अहिंसा जैसे तथ्यों को पिघलाकर अंग्रेजों को भगा दिया। आज लोकतंत्र में मीडिया की लड़ाई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या जो लोग 26 जनवरी 1950 को नागरिक बने, उन्हें ये अधिकार मिल पाया। क्या लोगों के घर तक न्याय और बंधुत्व की भावना पहुंच सकी।
प्रोफेसर आनंद ने कहा- पत्रकारिता लोगों की सेवा
दिल्ली आईआईएमसी के प्रोफेसर आनंद ने कहा कि पत्रकारिता लोगों की सेवा है, जिसकी पहली निष्ठा नागरिकों के प्रति है। आज पत्रकारिता संस्थानों को आलोचनात्मक सोच की आवश्यकता है और इस चुनौती पर चर्चा होनी चाहिए। पुष्पेन्द्र पाल सिंह ऑर्गेनिक शिक्षक थे, जो स्टूडेंट्स को क्लास रूम के बाहर की दुनिया से भी रूबरू कराते थे। उनके योगदान को पत्रकारिता शिक्षा जगत में हमेशा याद रखा जाएगा।
पुष्पेन्द्र पाल सिंह स्मृति फाउंडेशन ने काराय आयोजन
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन पुष्पेन्द्र पाल सिंह स्मृति फाउंडेशन की ओर से कराया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. विजय बहादुर सिंह ने कहा कि कोई सरकार आप पर कुछ थोप दे, और आप विरोध न कर सकें तो आप ने अपनी चेतना खो दी है।
100 से अधिक पत्रकारों की रही उपस्थिति
पुष्पेंद्र पाल सिंह यानी पीपी सर माखन लाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में छात्रों को पढ़ा चुके हैं, इनके पढ़ाए छात्रों आज देशभर में विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम में देशभर के 20 से अधिक मीडिया संगठनों के संपादक और 100 से अधिक जाने-माने पत्रकार मौजूद थें।
ये भी पढ़ें:
Cancelled Train List: ओडिशा में रेल पटरियों का मरम्मत कार्य जारी, 10 ट्रेनें रद्दऔर रूट बदले
Animals In Space: अंतरिक्ष में अबतक कौन-कौन से जानवर गए? देखें तस्वीरें
MP Election 2023: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और पुलिस में हुई झड़प, हिरासत में पीसी शर्मा
Shani Margi 2023: दीपावली के पहले इन जातकों की खुलेगी किस्मत! मार्गी शनि दिखाएंगे असर
CG Elections 2023: पहले में 20 और दूसरे चरण में होगी 70 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें लिस्ट