Career In Hindi Literature: हिंदी भाषा में लोग सोचते हैं कि उनके लिए करियर ऑप्शन कम है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि टीचिंग के आलावा भी हिंदी भाषा में कई क्षेत्रों में भी अपना करियर बन सकते हैं.
जो इस बात से अनजान होते हैं वो हिंदी में पढाई करने के बाद किसी दूसरे के सामने बोलने में संकोच करने लगते हैं. उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि हिंदी भाषा से भी कई तरह की नौकरियां पा सकते हैं.
जिस वजह से वह दूसरे क्षेत्र में नौकरी की तलाश करने लगते हैं. आज हम हिंदी भाषी लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आएं हैं. आज यहां हम बताएँगे की हिंदी भाषी लोग किसमें अप्लाई कर सकते हैं:
कंटेंट राइटर
आज के समय में हिंदी भाषा की जानकारी रखने वालों की सबसे ज्यादा मांग कंटेंट राइटर ममें हो गयी है. अगर आपको हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से इस फिलेद में करियर बना सकते हैं.
आप विभिन्न प्रकाशनों से जुड़कर पाठ्यपुस्तक, उपन्यास, नाटक, कविता के लिए कंटेंट तैयार लिख सकते हैं. साथ ही कई वेबसाइटें अब हिंदी में कंटेंट तैयार कर रही हैं.
जिसमें आप आसानी से जॉब कर सकते हैं. हिंदी में डिग्री करने के बाद किसी वेबसाइट या बुक के के लिए फ्रीलांसर के रूप में एक लेखक या संपादक के रूप में काम कर सकते हैं.
इंटरप्रिटेशन
बता दें इंटरप्रेटर का काम भी एक भाषा का दूसरे में अनुवाद करना होता है. लेकिन इंटरप्रेटर लिखकर नहीं, बल्कि मौखिक रूप से ऐसा करते हैं. एक इंटरप्रेटर उन शब्दों का अनुवाद करेगा जो एक व्यक्ति एक अलग भाषा में कहता है.
ट्रांसलेटर की तुलना में इंटरप्रेटर शब्दों को पढ़ नहीं सकते हैं लेकिन भाषा की व्याख्या कर सकते हैं. हिंदी भाषी लोग इसमें अपना करियर आसानी से बना सकते हैं. यह जॉब आसानी से कॉलेज और स्कूल में मिल सकता है. जहां इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है.
स्क्रीन राइटिंग
हिन्दी में अच्छी पकड़ रखने वाले लोगों का फिल्म जगत और टेलीविजन के क्षेत्र में आज के समय में बहुत डिमांड है. आज के समय में ओटीटी प्लेटर्फाम के आने से इस क्षेत्र के करियर स्कोप बढ़ गया है.
अगर आप हिन्दी में अच्छे हैं तो आप प्रॉडक्शन हाउस, मीडिया हाउस में स्क्रप्टि राइटिंग, डायलॉग्स या लिरिक्स भी लिख सकते है. लेकिन अगर आप स्क्रीन राइटर बनना चाहते हैं तो आपको बीए हिन्दी करने के बाद स्क्रीन राइटिंग कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन करनी होगी
ताकि आपके भीतर लेखन की अच्छी समझ विकसित हो सके. उसके बाद आप इस फिलेद में अपना कदम रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Chhath Puja 2023: छठ महापर्व से जुड़े 5 सवाल, आप भी जानना चहेंगे इनका जवाब
Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स में लगाई मेडल्स की सेंचुरी, 28 गोल्ड के साथ आए कुल 107 मेडल
Best Career Tips, Career Tips, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया,Career In Hindi Literature, हिंदी भाषा