IND vs AUS: वार्नर ने वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में 19 पारियों में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के 20 पारियों के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ने की उपलब्धि हासिल की।
सचिन और डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज रविवार को चेन्नई में भारत के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।
वार्नर ने 19 पारियों में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के 20 पारियों के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ने की उपलब्धि हासिल की।
पारी की शुरुआत करने उतरे वार्नर ने हार्दिक पंड्या के पारी के 7वें ओवर में स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।
रोहित शर्मा भी दौड़ में शामिल
वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में अब तक 3 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सूची में टॉप पर पहुंचने की दौड़ में हैं। रोहित के 17 पारियों में 978 रन हैं और वार्नर को पछाड़ने के लिए उन्हें 22 रन की जरूरत है।
वॉर्नर ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की अपनी पारी में 52 गेंदों में 41 रन बनाए। उन्होंने 41 रनों की पारी में 4 चोके जड़े। वॉर्नर बहुत संभल कर खेल रहे थे और लय में भी दिख रहे थे लेकिन कुलदीप ने उनकी पारी पर अंकुश लगाया। वॉर्नर कुलदीप के ओवर में गेंद को समझ नहीं पाए और कुलदीप को सामने कैच डे बैठे।
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: बाबा काल भैरव के भक्त नाराज़, नहीं लगा पा रहे मदिरा भोग, जानें पूरी खबर
Nushrat Bharucha: इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सुरक्षित लौटीं भारत, डरते हुए बोली ये लाइन
CG News: छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष को किया गया सम्मानित, अकादमी में निभाया अहम योगदान
Bastar News: नक्सलवाद पर लगेगी लगाम, जगदलपुर के इस गांव में हुई हेलीकॉप्टर की फस्ट लैंडिंग
Raipur Weather Update: प्रदेश में अगले 24 घंटो के दौरान शुरू होगी मानसून की विदाई, जानें पूरी खबर
ind vs aus, india vs australia, ind vs aus world cup 2023, india vs australia world cup 2023, world cup 2023, icc world cup 2023, ind vs pak, david warner, rohit sharma, sachin tendulkar, ab de villiers