प्रयागराज। Indian Air Force Day: इंडियान एयरफोर्स ने धूमधाम के साथ आज अपना 91वां स्थापना दिवस मनाया है। इस अवसर एयरफोर्स ने प्रयागराज में अपना शौर्य दिखाते हुए एयर शो का आयोजन किया।
बता दें कि पहली बार परेड की कमान महिला कैप्टन के हाथों में रही। वहीं 120 विमानों की गरज के साथ एयर शो आयोजित हुआ।
प्रयागराज के संगम में एयरफोर्स का शौर्य देखने के लिए कुंभ जैसी भीड़ उमड़ पड़ी है। जिसे नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह प्रशासन ने बैरिकेडिंग भी की। कहा जा सकता है कि महाकुंभ 2025 के लिए यह एक तरह से ट्रायल है।
इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी के साथ चीफ ऑ़फ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
प्रयागराज के आसमान में गरजे 120 विमान
120 विमानों की गरज के साथ प्रयागराज का आसमान गूंज उठा। भारतीय वायुसेना के विमानों ने गरजकर अपनी ताकत दिखाई।वहीं 8 हजार फीट की उंचाई से जवानों ने जंप किया। साथ ही AN-32 विमान से 10 पैराट्रूपर्स ने छलांग लगाई है।
परेड में महिला अग्निवीर भी शामिल
वायुसेना के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारी ग्रुप कैप्टन शैलजा धामी ने परेड की कमान संभाली। इसके आलावा पहली बार वायुसेना की महिला अग्निवीर भी शामिल हुई।
विमानों की गरज के साथ प्रयागराज का आसमान गूंज उठा। भारतीय वायुसेना के विमानों ने गरजकर अपनी ताकत दिखाई। वहीं वायुसेना का नया झंडा भी जारी किया गया। वायुसेना को 72 साल बाद नया झंडा मिला है। वायुसेना के नए ध्वज में बीच में अशोक चिन्ह की जगह बजाय ऊपरी दाएं कोने में वायुसेना का करेस्ट है।
एयरफोर्स को 72 साल बाद मिला नया ध्वज
वायुसेना से इस अवसर पर अपने नए ध्वज का अनावरण किया है। जिसमें वायुसेना के एंबलम यानी प्रतीक चिह्न को शामिल किया गया।
बता दें कि भारतीय वायुसेना की स्थापना 1932 में की गई थी। उस समय रॉयल वायुसेना का झंडा था। देश की आजादी के बाद 1952 में पहली बार तिरंगे और एयरफोर्स के गोल साइन को शामिल किया गया था। तब से यही फ्लैग वायुसेना की पहचान रही है।
मिग-21 जेट ने भरी आखिरी उड़ान
बता दें कि मिग-21 जेट 1963 से वायु सेना को मिला था। जिसने आज वायु सेना दिवस परेड में आखिरी उड़ान भरी।
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि स्वदेश में विकसित तेजस मार्क-1ए विमान 2025 से मिग-21 जेट की जगह लेगा। फिलहाल वायुसेना के पास तीन मिग-21 स्क्वाड्रन हैं।
ये भी पढ़ें:
Chanakya Niti: अगर व्यक्ति के पास है ये खास दौलत, तो इसे पाने वाला हमेशा होता है सफल
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निमार्ण पर अब तक कितना खर्च? जानिये यहां
MP Elections 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! विधायक की हुई घर-वापसी
Indian Air Force Day, Prayagraj Air Show, Air Force ka New Flag, Prayagraj Air Show in Hindi, Indian Air Force Foundation Day 91st