Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि सफलता और धन हर कोई पाना चाहता है लेकिन इसे कैसे पाया जा सकता है इस बात से बहुत कम लोग ही जानते हैं. चाणक्य ने सफल जीवन के लिए एक ऐसी चीज के बारे में विस्तार से बताया है जो संसार की असली दौलत है.
चाणक्य ने एक श्लोक में बताया है कि ज्ञान सबसे सर्वश्रेष्ठ और सबसे कीमती दौलत है. चाण्क्य कहते हैं कि मूर्ख व्यक्ति की पूछ-परख सिर्फ उसके घर पर होती है. वहीं एक मुखिया की पूजा उसके गांव में होती है. राजा को केवल उसके राज्य में मान-सम्मान मिलता है लेकिन विद्वानों और ज्ञानियों की ख्याति पूरे संसार में होती है.
अगर किसी के पास ज्ञान है तो कभी संकट में नहीं फंस सकता, उसे हर कदम पर सफलता प्राप्त होती है. तो आइये जानते हैं चाणक्य ने क्या कहा है-
ज्ञान मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है
चाणक्य कहते हैं ज्ञान की मदद से व्यक्ति हर कठिनाइयों को दूर कर सफलता का रास्ता खोज लेता है. यह सच्चाई है कि हर जगह धन काम नहीं आता है. धन आज है कल आपके पास नहीं होगा लेकिन ज्ञान क ऐसी सम्पति है जो मनुष्य के सतह हमेशा रहती है.
वहीं ज्ञान इंसान की वह दौलत है जिसके बलबूते ही बड़े से बड़ा युद्ध बड़ी आसानी से जीता जा सकता है. आचार्य चाणक्य ने बताया था कि ज्ञानी व्यक्ति अपने पूरे कुल, समाज और देश का नाम ऊंचा करता है.
ज्ञान अगर आपने अर्जित कर लिया तो कोई भी इसे आपसे छीन नहीं सकता है.
ज्ञान की अलख दूर करती है अंधकार
चाणक्य का मानना है कि ज्ञान और इच्छाशक्ति के दम पर व्यक्ति हर मुश्किल को चुटकियों में पार कर लेता है. ज्ञानी व्यक्ति के कदम जहां पड़ते हैं उसकी कीर्ति सुगंधित फूलों की महक की तरह फैल जाती है.
धनवान हो या बलवान सबको ज्ञान की जरुरत होती है अगर आपके पास ज्ञान हो तो आप अपनी धरोहर बचा सकते हैं. वर्ण आपके पास कित्ता भी धन आ जाए अगर आपके पास ज्ञान नहीं है तो धन जाने में भी समय नहीं लगेगा. चाणक्य कहते हैं कि ज्ञान अर्जित करने का न तो कोई समय होता है न ही उम्र.
ये जहां से मिले उसे ग्रहण कर लेना चाहिए क्योंकि बुद्धिमान व्यक्ति हर हाल में जीतता है फिर चाहे हालात कैसे भी हो. ज्ञान व्यक्ति अपना वक्त जाया नहीं करता, वह खुद तो अपना समय अच्छे कार्य में लगाता है साथ ही दूसरों को भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.
ये भी पढ़ें:
Chhath Puja 2023: छठ महापर्व से जुड़े 5 सवाल, आप भी जानना चहेंगे इनका जवाब
Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स में लगाई मेडल्स की सेंचुरी, 28 गोल्ड के साथ आए कुल 107 मेडल
Chanakya Niti Hindi, Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य विचार