रायपुर। राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में मौसम की सटीक जानकारी देने के लिए डॉप्लर रडार सिस्टम स्थापित किया जाएगा। राडार स्थानीय मौसम पैटर्न के कारण होने वाली अचानक बारिश की भविष्यवाणी करने में मदद करेगा।
यह सिस्टम 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा और इसे मंजूरी मिल गई है l इस डॉप्लर सिस्टम के बारे में हमारी संवाददाता निहारिका राजपूत ने मौसम वैज्ञानिक में सहायक संजय बैरागी से बातचीत की है।
इस तरह से काम करेगा रेडार डॉप्लर सिस्टम
रेडार डॉप्लर प्रभाव का इस्तेमाल कर साइज में सबसे छोटी दिखने वालीं जिसे हम अतिसूक्ष्म तरंगे कह सकते हैं को भी कैच कर लेता है। जब यही तंरगे किसी भी वस्तु से टकराकर लौटती हैं तब यह रडार उनकी दिशा को आसानी से पहचान लेता है। इसके साथ यह हवा में तैर रहे माइक्रोस्कोपिक पानी की बूंदों को पहचानने के साथ यह उनकी दिशा का भी पता लगाने में सक्षम है।
मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी
डॉप्लर रडार बूंदों के आकार, उनकी रफ्तार से संबंधित जानकारी को हर मिनट अपडेट भी करता रहता है। इस डेटा के अधार पर यह पता कर पाना मुश्किल नहीं होता है कि किस क्षेत्र में कितनी वर्षा होगी या तूफान आएगा।
इससे IMD की भविष्यवाणी की सटीकता में काफी अंतर आएगा। डॉप्लर रडार की मदद से मौसम विभाग को 400 किलोमीटर तक के क्षेत्र में होने वाले मौसम बदलाव के बारे में सटीक जानकारी मिल पाएगी।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लगाएगी बायोगैस प्लांट
भिलाई। शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी बायोगैस का प्लांट लगाएगी। शहर से निकलने वाले गीले कचरे का गैस बनाने में उपयोग होगा। निगम कमिश्नर और एचपी कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग यह फैसला लिया गया है।
शहर में लंबे समय से गीले कचरे की समस्या बनी हुई थी। लेकिन अब ओर इस फैसले इस समस्या का समाधान होगा। बताया गया है कि भिलाई निगम सहित आसपास के गांव से निकलने वाले कचरो का भी इस बायोगैस प्लाटं में उपयोगा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
2000 Rupees Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन आज, जानिए नही बदल पाए तो क्या होगा
MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम
High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज
भिलाई न्यूज,छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, बायोगैस का प्लांट भिलाई, हिंदुस्तान पेट्रोलियम भिलाई, डॉप्लर रडार सिस्टम, Bhilai News, Chhattisgarh News, Raipur News, Biogas Plant Bhilai, Hindustan Petroleum Bhilai, Doppler Radar System