Karva Chauth Fashion: जैसा कि, महिलाओं के बीच का खास व्रत करवा चौथ (Karva Chauth) नजदीक है वहीं पर इसे लेकर ही सुहागन महिलाओं की तैयारियों का दौर जारी है। इस खास व्रत के मौके पर पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत रखती है तो वहीं पर परफेक्ट ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनती है। अगर आप भी इस मौके पर बालों को खास लुक देना चाहती है। मोगरा या चमेली तक ही फूलों का सीमित ना रखें, इन फ्लावर बन के जरिए लुक बदल सकती है।
रंग-बिरंगे फूलों से सजाएं बालों के लिए जूड़ा
यहां पर आप बालों के लिए जूड़ा बनाने और इसे सजाने के लिए इन रंग-बिरंगे फूलों के साथ अपने जूड़े को खुबसूरत बना सकते है इतना ही नहीं 6 तरह की हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे है जो आपको करवा चौथ पर अलग ही लुक देगें। आइए जानते है इसके बारे में..
1- गेंदे के फूल (marigold Flowers)
यहां पर करवा चौथ के मौके पर आप गेंदे के फूलों का उपयोग कर सकते है इसके लिए आप एक धागे में गेंदे के फूलों को पिरोकर बालों के बने सामान्य से बन को बदल सकते है। यहां पर आपके बालों के गोले के चारों ओर गोल हो सकता है और यह फूल रेशम की साड़ियों और लहंगे के साथ अच्छा लगता है।
2- चमेली के फूल (jasmine Flowers)
पहले से फेमस चमेली के फूल आपके बालों के जुड़े को अलग ही लुक देते है इसमें आप कुछ ट्रेडिशनल लुक के बारे में सोच रही हैं तो यह एक सही पसंद होगी। यहां पर चमेली के अलावा मोगरे का फूल होने से हेयरस्टाइल को नया लुक देते है। यहां पर आप अपने बन के चारों ओर गोलाई में लपेट सकती हैं या उन्हें चोटी के चारों ओर रोल कर सकती हैं।
3- गुलाब का फूल (Rose)
बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए हमेशा से गुलाब का फूल खास रहा है जो आपके लिए शान, सुंदरता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यहां पर एक खास प्रकार के ड्रेसेज के लिए आप विशेष रूप से लाल गुलाब का उपयोग कर सकते है।
यहां पर बालों के जूड़े में आप एक तरफ से या पूरे बालों पर गुलाब का गुच्छा लगा करके अपना लुक एलिगेंट बना सकती है।
4- हाइड्रेंजिया के फूल (hydrangea Flowers)
देशी फूलों के बाद विदेशी फूलों का प्रयोग भी आप बालों के जुड़े को खास बनाने के लिए कर सकते है यहां पर लहंगा हो या पारंपरिक साड़ियां या कोई अनारकली सूट यह सब के साथ आपके बालों में फबते हैं। इतना ही नहीं आप अपने पूरे बन को हाइड्रेंजिया के फूलों के साथ कवर कर सकती हैं या एक फूल को बन के नीचे दबा कर लगा सकती हैं।
5- ऑर्किड के फूल (Orchid Flowers)
इसमें दूसरे नंबर पर सबको पसंद आने वाला फूल ऑर्किड होता है जिसे महिलाएं अपने जुड़े के लुक को बदलने के लिए करती है ये देसी आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं. यदि आप एक झिलमिलाता लहंगा पहने हुए हैं, तो आप ऑर्किड के साथ सजी हुई एक हेयर स्टाइल के साथ लुक को पूरा कर सकती हैं।
6- मिक्स्ड फूल (Mixed Flowers)
यहां पर फूलों के सारे ऑप्शन ट्राई अगर आप हर मौके पर कर चुकी है तो आप इन फुलों के अलावा सभी तरह के फूलो को एक साथ बन पर लगाने का प्रयोग भी कर सकती है। यहां पर महिलाएं अब अपने बालों को बांधने के लिए मिक्स्ड फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यहीं पर इस प्रकार के हेयर बन के लिए गुलदाउदी, लिली, डेज़ी, पोज़ी और यहां तक कि जंगली फूलों का उपयोग भी किया जाता जो आपके कपड़ों के कॉम्बिनेशन के हिसाब से अच्छा लगता है।
ये भी पढ़ें
Highway Man of India: कौन निभा रहा हैं बायोपिक में मंत्री नितिन गडकरी का किरदार, सामने आया पोस्टर
Laziness Overcome Tips: सुबह उठते ही करें ये काम दिन भर रहेगी एनर्जी, नींद और आलस भागेंगे दूर
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।