कवर्धा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब कभी भी हो सकता है। इसको लेकर राज्य सरकार समते केंद्र सरकार ने भी विशेष तैयारियां की हैं। चुनाव के दौरान जिले में कवर्धा पुलिस के साथ केन्द्रीय सशस्त्र बल के 45 सौ जवान तैनात रहेगें यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
जिले की यह विधानसभा है संवेदनशील
क्योंकि पंडरिया व कवर्धा जिले की दोनों ही विधानसभाओं के क्षेत्र मे 105 मतदान केन्द्र और 347 मतदान केन्द्र को नक्सल प्रभावित माना जाता है दोनों ही मतदान केंद्रों संवेदनशील क्षेत्र के दायरे में आते हैं।
42 सुरक्षा कंपनियों की मांग की गई
ऐसे मे इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान करवाना सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से 42 सुरक्षा कंपनियों की मांग की गई है। इनमें केन्द्रीय सशस्त्र बल, सीआपीएफ जैसे सुरक्षा बलों के नाम शामिल हैं।
20 से अधिक नक्सलियों के आने की सूचना
वहीं पुलिस के लिए चुनावों को शांतिपूर्ण रुप से कराना चुनौती भरा साबित होने वाला है क्योंकि ऐसी खबर है कि चुनाव के ठीक पहले बस्तर में 20 से अधिक नक्सली आएंगे। आशंका है कि नक्सली विधानसभा चुनाव में दहशत फैलाने के फिराक में है। हालांकि कवर्धा पुलिस का कहना है कि हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
इन क्षेत्रों में 60 फीसदी जवानों की होगी तैनाती
वहीं कवर्धा मे राजनीतिक संवेदनशील बूथ 142, 38 और 49 अतिसंवेदनशील है। इस लिहाज से कवर्धा पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा बलों के 60 फीसदी जवानों की तैनाती इन्हीं क्षेत्रों में की जाएगी। हालांकि कवर्धा शहर मे हुये झंडा कांड के बाद पुलिस के लिए चुनौती और बढ़ गई है। क्योंकि इस घटना के बाद दो और जगहों पर झंडा विवाद हो चुका है और इन मामलों में 300 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
कवर्धा एसपी ने कही ये बात
कवर्धा एसपी डां.अभिषेक पल्लव ने कहा है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से कराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। नक्सल क्षेत्रों मे पोलिंग पार्टी रवाना होने से पहले ड्रोन कैमरे के निगरानी की जाएगी। इसके बाद पुलिस पार्टी व पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा।
ये भी पढ़ें:
2000 Rupees Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन आज, जानिए नही बदल पाए तो क्या होगा
MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम
High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज
कवर्धा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, विधानसभा चुनाव 2023 छत्तीसगढ़, केन्द्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ पुलिस, Kawardha News, Chhattisgarh News, Assembly Election 2023 Chhattisgarh, Central Security Force, Chhattisgarh Police