रामपुर। हिमाचल प्रदेश के चौरा में हिंदुस्तान-तिब्बत रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग-5) पर भारी भूस्खलन के बाद जनजातीय जिले किन्नौर का राज्य की राजधानी शिमला से संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार रात किन्नौर जिले के प्रवेश द्वार पर प्राकृतिक सुरंग के पास विशाल पत्थर और मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे पैदल आवाजाही भी बाधित हो गई।
काम जोरों पर है और हटाया जा रहा है मलबा
सेब की फसल का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है, जिसके चलते प्रभावित जगह के दोनों ओर ट्रकों सहित बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मार्ग पर यातायात बहाली का काम जोरों पर है और मलबा हटाया जा रहा है।
भारी मशीन की गई है तैनात
उन्होंने कहा कि बड़ी चट्टान को तोड़कर हटाने के लिए भारी मशीन तैनात की गई है ताकि रास्ते को जल्द से जल्द खोला जा सके। इससे पहले भी सात सितंबर की रात को भारी भूस्खलन के बाद चौरा से कुछ किलोमीटर पहले नुगलसारी के पास एनएच-5 अवरुद्ध हो गया था। तब सड़क को यातायात के लिए खोलने में लगभग 10 दिन लग गए थे।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: इन राज्यों में ठंड कंपाने को तैयार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Kuttu Ka Dosa: नवरात्रि व्रत में खाएं कुट्टू के आटे का क्रिस्पी डोसा, इस तरीके से करें तैयार
Rajasthan News: राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा, अब होंगे 53 जिले
High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज