भोपाल। MP Election 2023: बीते सप्ताह बिहार सरकार द्वारा जारी किए जातिगत जनगणना के आंकड़ों के बाद पूरे देश में भूचाल ला दिया है। बिहार के बाद राजस्थान सरकार भी जातिगत जनगणना कराने जा रही है। ऐसे में अब सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के इस OBC एजेंडे पर BJP बड़ी तैयारी करने में लगी है।
एमपी में बीते दिनों प्रियंका गांधी भी बड़ा ऐलान कर गईं कि यदि एमपी में कांग्रेस की सरकार आती है तो यहां भी जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इसे लेकर अब बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। जिसके बाद आज सीएम हाउस में मुख्यंत्री से मंत्री प्रहृलाद पटेल मिले हैं।
प्रहृलाद करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग के बाद प्रहृलाद पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। आपको बता दें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार OBC मुद्दे को हवा दे रहे हैं। कांग्रेस ऐलान कर चुकी है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पार्टी जातिगत जनगणना कराएगी। तो वहीं अब केंद्र के निर्देश पर BJP जवाब देने की तैयारी में जुटी है। यही कारण है सीएम शिवराज से की प्रह्लाद पटेल ने मुलाकात की है। जिसमें OBC के मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।
mp election 2023, mp election 2023 in hindi, mp congress, mp bjp, mp vidhansabha chunav 2023, mp breaking news, news in hindi