MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं तो वहीं चुनाव समितियों और आयोग द्वारा भी अपने कार्य में तेजी लाई जा रही है। इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा चुनाव प्रचार के लिए सामग्री की रेट सूची जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं क्या हैं रेट।
प्रशासन ने जारी किए ये रेट
विभिन्न जिलों में चुनाव से पहले ही नेताओं द्वारा शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की कोशिश की जा रही है। तो वहीं अब इंदौर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम में उपयोग की जाने वाली चीजों के लिए गाईड लाइन जारी कर दी गई है। बैंड बाजा, फूल, कट आउट से लेकर हर चीज का हिसाब किताब पहुंचना देना होगा। इतना ही नहीं इसमें सोशल मीडिया के दाम भी तय कर दिए गए हैं।
बीते साल की अपेक्षा बढ़ी राशी
आपको बता दें इस साल खर्च की जाने वाली राशि को पिछले चुनाव की अपेक्षा बढ़ाया गया है। बीते लोकसभा चुनाव में जहां प्रत्याशियों को चुनाव में खर्च की जाने वाली राशि 28 लाख रुपए तक की गई थी तो इस बार 40 लाख रुपए चुनावी खर्च की सीमा तय की गई है।
ऐसे तय हुए रेट
- कट-आउट का दाम 1500 से 1700 रुपए रहेगा।
- वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है तो इसके लिए 15 रुपए वर्ग फीट और VIP चेयर 50 रुपए तय किया गया है।
- अगर पार्टी वीडियो पोस्ट पर जुड़ेंगी तो इसके लिए 3 से 5 हजार रुपए रेट तय किए गए हैं।
- बैंड बाजा-हार फूल का हिसाब देना होगा।
- सोशल मीडिया के भी दाम हुए तय
MP Election 2023, election campaign rate list , MP Election 2023 in hindi, election campaign rate list in hindi, indore news, indore election news, bansal news