रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर रायपुर के अंबेडकर चौक पहुंचेंगे। यहां पर वह नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद सीएम बघेल अपने निवास कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ‘मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना’ का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.05 बजे से विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट करेंगे।
कांग्रेस के एलडीएम समन्वयक की बैठक आज
रायपुर। आज राजधानी रायपुर में कांग्रेस के एलडीएम समन्वयक की बैठक होगी। इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्षों भी शामिल होंगे। बैठक का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक के राजू भी शामिल होंगे।
राजेश लिलोठिया का छत्तीसगढ़ दौरा आज
रायपुर: कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया का छत्तीसगढ़ दौरा है। राजेश लिलोठिया कांग्रेस SC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। लिलोठिया प्रदेश में आज सरायपाली और सारंगढ़ के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, राजेश लिलोठिया दोपहर 12 बजे सरायपाली पहुंचेंगे। इसके बाद वह विधानसभा स्तरीय संविधान रक्षक में शामिल होंगे। साथ ही वह किसान सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे। शाम 4 बजे सारंगढ़ में भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कुलदीप जुनेजा फिर बने छग हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष
रायपुर। कुलदीप जुनेजा एख बार फिर से छग हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष बन गए हैं। इस संबंध में आवास एवं पर्यावरण मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश तीन साल या आगामी आदेश तक लागू रहेगा।
बंसल न्यूज के सवाल
क्या कुलदीप जुनेजा का टिकट काटने जा रही पार्टी ?
क्या रायपुर उत्तर में प्रत्याशी बदलने की कवायद ?
जुनेजा को फिर से हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाने के क्या मायने ?
क्या डॉक्टर राकेश गुप्ता को प्रत्याशी बनाने जा रही है कांग्रेस ?
ये भी पढ़ें:
2000 Rupees Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन आज, जानिए नही बदल पाए तो क्या होगा
MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम
High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज
सीएम भूपेश, मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना’, कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, राजेश लिलोठिया, CM Bhupesh, Chief Minister Sugam Mahavidyalaya Yojana, Kuldeep Juneja, Chhattisgarh News, Raipur News, Rajesh Lilothiya