2000 Rupees Note: अगर आपने भी अभी तक दो हजार रुपये के नोट नहीं बदले तो आज आपके पास आखिरी मौका है। क्योंकि आज के बाद आप बैंक में 2000 रुपये के नोट जमा और बदल नहीं पाएंगे। क्योंकि बैंकों में दो हजार रुपये के नोट 7 अक्टूबर 2023 तक ही बदले और जमा किए जा सकेंगे। हालांकि, इसके बाद यानी शनिवार के बाद आप देशभर में मौजूद रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी दो हजार रुपये के नोट बदल पाएंगे। वहीं जो लोग वहां तक पहुंचने में असमर्थ हैं वह डाक के जरिए भी अपने नोट बदल सकेंगे।
बाजार में बाकी हैं दो हजार रुपये के 12 हजार करोड़ के नोट
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, 3।43 लाख करोड़ यानी 2000 रुपये के 96 फीसदी नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। इनमें 87 फीसदी नोट खातों में जमा किए गए हैं। जबकि 13 फीसदी नोट छोटे मूल्य के नोटों से बदले गए हैं। आरबीआई ने कहा कि 3।37 फीसदी यानी 12,000 करोड़ रुपये के नोट अब भी बाजार में मौजूद है।
7 अक्टूबर तब बढ़ाई गई थी नोट बदलने की अंतिम तिथि
बता दें कि इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने बैंकों में दो हजार रुपये का नोट के जमा करने की आखिरी तिथि 30 सितंबर निर्धारित की थी। लेकिन आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट बदलने और बैंकों में जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर सात अक्टूबर तक कर दिया था। रिजर्व बैंक ने इसी साल 19 मई को दो हजार रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था। इसके बाद लोगों ने बैंकों में दो हजार रुपये के नोट जमा और बदलना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ लोगों ने अभी तक दो हजार रुपये के नोट बैंकों में जमा नहीं किए।
RBI दफ्तरों में बदले जा सकेंगे नोट
इस मौके पर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बढ़ाई गई समय-सीमा के बाद भी ये नोट RBI के 19 कार्यालयों में बदले जा सकेंगे। RBI ने नवंबर, 2016 की नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की 19 मई को घोषणा की थी। रिजर्व बैंक ने 2,000 का नोट बैंक में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की थी। हालांकि बाद में केंद्रीय बैंक ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया था।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: इन राज्यों में ठंड कंपाने को तैयार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Kuttu Ka Dosa: नवरात्रि व्रत में खाएं कुट्टू के आटे का क्रिस्पी डोसा, इस तरीके से करें तैयार
Rajasthan News: राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा, अब होंगे 53 जिले
High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज
Toor Dal Health Benefits: इन मरीजों लिए फायदेमंद है तुअर की दाल, जानें क्या हैं इसके फायदे