PAK vs NED World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान (75 गेंद में 68 रन) और सऊद शकील (52 गेंद में 68 रन) की चौथे विकेट के लिए 117 गेंद में 120 रन की साझेदारी के बाद हारिस राउफ (43 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को नीदरलैंड को 81 रन से शिकस्त दी।
नीदरलैंड 41 ओवर में हुई ऑल-आउट
नीदरलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बास डलीडे ने गेंद (62 रन पर 4 विकेट) और बल्ले (68 गेंद में 67 रन) से कमाल किया लेकिन उन्हें विक्रमजीत सिंह (67 गेंद में 52 रन) के अलावा टीम के किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला।
डलीडे ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 4 विकेट चटकाए पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए डलीडे ने विक्रमजीत सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड की उम्मीदों को बनाये रखा था लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद पारी बिखर गयी और पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन पर आउट हो गयी।
शादाब खान ने की अच्छी गेंदबाजी
इस साझेदारी के टूटने के बाद राउफ ने मैच के 27वें ओवर में अनिल तेजा (5) और स्कॉट एडवर्ड्स (0) को आउट किया। शाहीन शाह अफरीदी ने साकिब जुल्फिकार को पगबाधा किया जबकि वामहस्त स्पिनर मोहम्मद नवाज ने डलीडे को बोल्ड कर नीदरलैंड की उम्मीदें खत्म कर दी।
आलोचनाओं से घिरे उप-कप्तान शादाब खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की। डलीडे ने नवाज की स्पिन लेती गेंद को दर्शकों के पास भेजा। पाकिस्तान की टीम ने शुरुआती ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों और कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया था।
पाक के खिलाफ 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया
डलीडे ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाये तो वहीं ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त (48 रन पर एक विकेट) और कोलिन ऐकरमैन (39 रन पर दो विकेट) ने हैदराबाद में स्पिनरों की मददगार पिच का फायदा उठाया। नीदरलैंड की टीम 12 साल के बाद विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
दत्त ने लोगन वैन बीक के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और पाकिस्तान ने 10वें ओवर तक फखर जमां (12), बाबर (पांच) और इमाम उल हक (15) के विकेट गंवा दिये। वैन बीक ने फखर जबकि ऐकरमैन ने बाबर को चलता किया। पॉल वैन मीकरान ने अपनी पहली गेंद पर इमाम को आउट किया।
डलीडे ने रोकी पाक की रन-गति
रिजवान ने और सऊद ने मैच में पाकिस्तान की वापसी करायी लेकिन दत्त ने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे सऊद को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। सऊद ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। डलीडे ने इसके बाद रिजवान को बोल्ड किया।
नवाज (39) और शादाब (39) ने 7वें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की टीम 300 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन डलीडे ने लगातार गेंदों पर शादाब और हसन अली (शून्य) को आउट कर रनगति पर रोक लगायी।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: जनगणना से मतगणना! प्रियंका गांधी का बड़ा एलान, छत्तीसगढ़ में होगी जनगणना
Raipur News: भूपेश कैबिनेट में कई फैसले, बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानें पूरी खबर
Bastar News: बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों ने किया रिहा, जानें पूरी खबर
Pakistan News: पाकिस्तान के इस न्यूक्लियर प्लांट के पास जबरदस्त विस्फोट, मिल रही थी हमले की धमकी
Aaj Ka Mudda: इमोशन से आस! सीएम शिवराज पब्लिक कनेक्ट के मास्टर, कमलनाथ भी लगातार दे रहे इमोशनल स्पीच
pak vs ned world cup 2023, pak vs ned, world cup 2023, icc world cup 2023, pakistan vs netherlands, babar azam, haris rauf, mohammed rizwan, bas de leede, shadab khan, shaheen shah afridi