Aaj Ka Mudda: “आज मैं यहाँ खड़े हुए घोषणा करना चाहती हूँ, बघेल जी से मैंने बात की है, अगर हमारी सरकार दोबारा छत्तीसगढ़ में आएगी तो बिहार की तरह यहाँ भी जाति आधारित सर्वेक्षण करवाएंगे।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ये बयान, छत्तीगढ़ चुनाव में नया भूचाल लेकर आया है।
राहुल गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी ने भी साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहती है, तो बिहार की तर्ज पर प्रदेश में भी जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कांकेर के पंचायती राज सम्मेलन में प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महिला आरक्षण से लेकर जाति कार्ड तक हर एक मुद्दे पर बीजेपी को घेरा।
‘बीजेपी छीन रही लोगों की संपत्ति’
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा, “जब आपके काम कि बात होती है तब ये लोग मौन हो जाते हैं, या फिर आपका ध्यान कहीं ओर भटकाने का काम करते हैं। इन्होंने जितनी महंगाई इस देश में बढ़ाई है, वो मेरी बहने जो यहाँ बैठी हैं, वो बहुत अच्छी तरह समझती हैं।
आपकी संपत्ति आपसे छीनी जा रही है। गरीबों से छीन कर अमीरों को दी जा रही है, बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचा जा रहा है। सबसे बड़ा काम जो किया है काँग्रेस की सरकार ने, वो आपकी संपत्ति दोबारा आपके हाथ में डालने का काम किया है।”
ओबीसी वोटर्स देंगे किसका साथ ?
जाहिर है कि बिहार से शुरू हुई जाति की आग की चपेट में छत्तीसगढ़ भी पूरी तरह आ चुका है। कांग्रेस अपने ओबीसी कार्ड के जरिए प्रदेश के बड़े तबके को वोट में कन्वर्ट करना चाहती है, जिससे उसकी जमीन और मजबूत हो सके।
क्योंकि छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोट बैंक के साथ ही अब पिछड़ा वर्ग का तबका बड़ा वोट बैंक माना जा रहा है और यकीनन ये वोट बैंक 2023 के चुनाव में बड़ा फैक्टर साबित होने वाला है।
लाजिमी है कि साल चुनावी है, मुद्दा सियासी है तो राजनीति भी जमकर होनी है। बीजेपी कांग्रेस के जाति कार्ड को ध्रुवीकरण की राजनीति बता रही है।
‘लोगों को बांट रही है कांग्रेस‘
बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री ने काँग्रेस के इस बयान पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, “काँग्रेस हमेशा देश को बाटने का काम करती रही है। काँग्रेस हमेशा जातिवाद के ऊपर राजनीति करती रही है।
देश को एकरूपता में लाने की कोशिश करना चाहिए, देश को विभाजित नहीं करना चाहिए। इसलिए विभाजनकारी राजनीति अगर कोई करती है तो वो काँग्रेस पार्टी करती है।
‘बघेल आरक्षण नहीं देना चाहते’
भूपेश बघेल जी ने जातिवाद के नाम पर, एक चुनाव के लिए, उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ में अशान्ति पैदा कर दी है। भूपेश बघेल आरक्षण नहीं देना चाहते, वो तो केवल वोट की राजनीति के लिए लोगों को भड़काना चाहते हैं।
छत्तीसगढ़ चुनाव में 15 साल की रमन सरकार के बाद कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहेगी, तो बीजेपी केंद्र सरकार के महिला आरक्षण के भरोसे सत्ता की राह तलाश रही है। अब देखना होगा कि किसकी कवायद इस चुनाव में रंग लाती है।
ये भी पढ़ें:
Raipur News: भूपेश कैबिनेट में कई फैसले, बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानें पूरी खबर
Bastar News: बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों ने किया रिहा, जानें पूरी खबर
Pakistan News: पाकिस्तान के इस न्यूक्लियर प्लांट के पास जबरदस्त विस्फोट, मिल रही थी हमले की धमकी
Aaj Ka Mudda: इमोशन से आस! सीएम शिवराज पब्लिक कनेक्ट के मास्टर, कमलनाथ भी लगातार दे रहे इमोशनल स्पीच
SBI News: एसबीआई की नई सुविधा, घर बैठे करें नकदी निकासी और जमा, आज ही लें Mobile Handheld Device
aaj ka mudda, elections 2023, cg elections 2023, bjp, inc, congress, bhupesh baghel, priyanka gandhi, brijmohan agrawal