MP Transfer News: मध्य प्रदेश राज्य शासन ने नवगठित मैहर और पांढुर्णा जिले में नए पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना कर दी है। साथ ही आचार संहिता लगने के पहले 12 IPS के तबादले भी कर दिए है। IPS अधिकारी सुधीर कुमार अग्रवाल को मैहर का और राजेश कुमार त्रिपाठी को पांढुर्णा का कप्तान बनाया गया है।
वहीं खंडवा SP सत्येंद्र कुमार शुक्ला को हटाया गया है। अब खंडवा के नए एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह होंगे।
इन अधिकारियों को मिली नियुक्त
— आरके हिंगणकर को पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर नियुक्त किया गया है।
–कुमार सौरभ को अप पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज मुरैना नियुक्त किया गया है।
— सुनील कुमार जैन को पुलिस महानिरीक्षक सागर जैन सागर नियुक्त किया गया है।
— सविता सुहाने को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जैन शहडोल नियुक्त किया गया।
— मनोज कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नगरीय पुलिस जिला इंदौर नियुक्त किया गया।
— सत्येंद्र कुमार शुक्ला को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।
— संतोष कोरी को सेनानी 35वीं वाहिनी भेजा गया।
— विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक आगर मालवा भेजा गया।
यहां देखें लिस्ट:
ये भी पढ़ें:
CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में 49 DSP और 8 IFS अफसरों के तबदला, यहां देखें लिस्ट
MP News: आज विकास पर्व मनाएगी सरकार, सीएम शिवराज 53 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
IND vs BAN: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया, तिलक वर्मा का शानदार अर्धशतक
MP Transfer News, IPS MP Transfer News, Maihar News, Padhurna News, MP News, Madhya Pradesh, MP Police, IPS Transfer, एमपी स्थानांतरण समाचार, आईपीएस एमपी स्थानांतरण समाचार, मैहर समाचार, पाढुर्ना समाचार, एमपी समाचार, मध्य प्रदेश, एमपी पुलिस, आईपीएस स्थानांतरण