MP-CG Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार एमपी की 230 विधानसभा सीटों को लेकर एक चरण में चुनाव हो सकता है। दिल्ली में आज पर्यवेक्षकों की बैठक चल रही है। तो वहीं इसके अलावा सीजी को लेकर जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार वहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दो चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है।
दिल्ली में फिलहाल पर्यवक्षेकों की मीटिंग चल रही है। जिसमें माना जा रहा है कि 1-2 दिन में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। लेकिन सबसे खास बात ये मानी जा रही है कि मध्यप्रदेश में एक चरण में हो तो वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना संभव है। इसे लेकर MP-CG में जल्द आचार संहिता लग सकती है। दिल्ली में एमपी सीजी के अलावा 5 राज्यों की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक जारी है। जिसमें EC को पर्यवेक्षक जानकारी देंगे।
बंसल न्यूज ने कहा था अक्टूबर के पहले सप्ताह में आचार संहिता लगने का अनुमान जताया था। संभावना ये है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को या आज ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
MP-CG Election 2023, mp election 2023, cg election 2023, mp election Date 2023, code of couduct, mp breaking news