नरसिंहपुर। MP Election 2023: जिले के धरना कुईया तुमड़ा में ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करने की घोषणा की और मां नर्मदा की पूजा संकल्प झिकोली घाट पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ धरना शांति पूर्वक शुरु कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीते दस सालों से हमारे क्षेत्र की सड़क पर गहरे गड्डे हैं, जिसकी ना तो मरम्मत हुई ना निर्माण हुआ है।
इस प्रदर्शन में सत्याग्रह के पहले दिन के उपवास में मेहरागाँव की निर्विरोध सरपंच माया विश्वकर्मा, बलवान सिंह कस्तवार, विजय बहादुर राजपूत, नेपाल सिंह करवरीया, राम नारायण राजपूत शामिल हुए।
15 गांवों के लोग कर रहे प्रदर्शन
इस प्रदर्शन में 6 ग्राम पंचायत – तुमड़ा, मेहरागाँव, मुआर, सिरसिरी-संदूक, निमावर, झिकोली और 9 गाँव ( तुमड़ा-महेश्वर, मेहरागाँव, मुआर, सिरसिरी-संदूक, निमावर, झिकोली-संसारखेड़ा) के ग्रामीण शामिल हैं।
सड़क निर्माण की मांग
ग्रामीणों की माँग है तुमड़ा कुईया से मुआर – सिरसिरी तक 5.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाए, जिसकी कुल दूरी लगभग 15 किलो मीटर है। इस सड़क पर वाहन आसानी से आवागमन कर सकें।
ग्रामीणों ने अपनी परेशानियां गिनाते हुए कहा कि सड़क पर जगह- जगह गहरे गढ्ढे हो गए हैं। वहीं एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है, जिससे मारीजों को लेजाने में परेशानी होती है।
सभी गाँवों के छोटे- छोटे बच्चे पढ़ने के लिए साईंखेड़ा जाते हैं, लेकिन सड़क सही नहीं होने से स्कूल बस या गाड़ी के पलटने से दुर्घटना होने का डर सताता है।
गावों में नहीं आ रही स्कूल बस
ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल संचालकों ने भी इस रोड पर बस चलाना बंद कर दिया है और कोई भी दुर्घटना की सारी ज़िम्मेवारी अभिवाहकों पर डालदी है।
उन्होने कहा कि सन् 2020 में पूर्व सूचनार्थ सड़क निर्माण कि सूचना सांसद, विधायक, कलेक्टर और मंत्रियों तक गई थी। लेकिन आज तक निर्माण नहीं किया गया।
ये भी पढ़ेंं:
Makhana Kheer Recipe: महालक्ष्मी व्रत के दौरान करें हेल्दी मखाना खीर का सेवन, यहां है बनाने की विधि
MP फिर शर्मसार! खंडवा में उज्जैन जैसा कांड, 9 साल की मासूम के साथ ऑटो चालक ने किया गलत कृत्य
Narsinghpur News, MP Election 2023, Villagers boycotted the election, MP News, Bansal News, ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, मप्र चुनाव 2023, नरसिंहपुर न्यूज