CG News: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल खोला गया है, जिसमें कक्षा पहली से 12वीं कक्षा तक के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही पुराने हिंदी स्कूल को ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी और अंग्रेजी स्कूल बनाया गया है।
शिक्षकों की कमी
दरभा ब्लॉक की चिड़पाल पंचायत में सरकार ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तो खोल दिया, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति करना भूल गए। स्कूल में दर्ज संख्या 300 है। बच्चे हर दिन शाला पहुंचते भी हैं, लेकिन शिक्षकों के न होने से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बच्चे दिनभर खेलने-कूदने और भोजन करने में अपना दिन व्यतीत कर रहे हैं।
अभिभावक प्रशासनिक अफसर से मिले
स्कूल की इस स्थिति को लेकर अभिभावक चिंतित हैं, क्योंकि सवाल बच्चों की भविष्य से जुड़ा है। आधा सत्र बीत जाने के बावजूद अब तक पढ़ाई प्रारंभ नहीं हो पाई है। अभिभावक बच्चों को साथ लेकर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे हैं ताकि प्रशासनिक अफसर से मिलकर इस अव्यवस्था के बारे में बता सकें और अपनी व्यथा से उन्हें अवगत करवा सकें।
ये भी पढ़ें:
MP Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक खत्म, इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी
Asian Games 2023: स्क्वाश में दीपिका-हरिंदर ने रचा इतिहास, मिक्स्ड टीम ईवेंट में जीता गोल्ड मेडल