Current Affairs Quiz in Hindi for 04 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 04 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
04 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 04 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 03अक्टूबर 2023 को निम्नलिखित किस राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया?
(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(C) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(D) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न 02: वर्ष 2023 के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Physics for the Year 2023) संयुक्त रूप से निम्नलिखित कितने वैज्ञानिकों को प्रदान किया गया है?
(A) 2 (Two)
(B) 3 (Three)
(C) 4 (Four)
(D) 5 (Five)
प्रश्न 03: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) वर्ष 2024 में अपनी स्थापना का कईवां (Whicheth) स्थापना दिवस मना रहा है?
(A) 91वां (91st)
(B) 92वां (92nd)
(C) 93वां (91rd)
(D) 94वां (91th)
प्रश्न 04: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक (Constable Recruitment Exam Question Paper Leaked) होने के बाद (Central Selection Board of Constable – CSBC) ने 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित परीक्षा रद्द कर दिया?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) हरियाणा (Haryana)
(C) बिहार (Bihar)
(D) झारखण्ड (Jharkhand)
प्रश्न 05: किस राज्य सरकार ने 03 अक्टूबर 2023 को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को निःशुल्क कोचिंग (Free coaching to students for preparation of engineering and medical competitive exams) की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की?
(A) केरल (Kerala)
(B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(C) राजस्थान (Rajasthan)
(D) महाराष्ट्र (Maharashtra)
प्रश्न 06: छठा वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन (6th World Congress on Disaster Management – 6th WCDM 2023) 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक निम्नलिखित में से कहां आयोजित किए जाने की योजना है?
(A) श्रीनगर (Srinagar)
(B) देहरादून (Dehradun)
(C) गुवाहाटी (Guwahati)
(D) पणजी (Panaji)
प्रश्न 07: सं.रा. अमरीका के मैरीलैंड शहर के बाहर 14 अक्टूगर 2023 को “समानता की प्रतिमा” (Statue of Equality) के नाम से निम्नलिखित किस भारतीय महापुरुष की 19 फुट ऊंची प्रतिमा अनावरण किए जाने की योजना है?
(A) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)
(B) वल्लभभाई पटेल (Vallabh Bhai Patel)
(C) भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar)
(D) एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)
प्रश्न 08: वर्ष 2023 में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की कईवीं (Whicheth) जयंती मनाई गई?
(A) 151वीं (151st)
(B) 152वीं (152nd)
(C) 153वीं (153rd)
(D) 154वीं (154th)
प्रश्न 09: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste Based Survey) का निष्कर्ष जारी किया?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) ओडिशा (Odisha)
(C) बिहार (Bihar)
(D) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न 10: किसानों की आवश्यकता, बाजार की मांग और आपूर्ति श्रृंखला में मूल्यवर्धन से लेकर बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न कार्यों के प्रबंधन और संचालन के लिए केंद्र सरकार ने 02 अक्टूबर 2023 को निम्नलिखित किस कृषि उत्पाद (मसाले) के लिए एक पृथक राष्ट्रीय बोर्ड (National Board) गठित करने की घोषणा की?
(A) लौंग (Clove
(B) इलायची (Cardamom)
(C) दालचीनी (Cinnamon)
(D) हल्दी (Turmeric)
प्रश्न 11: वर्ष 2023 के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Physics for the Year 2023) संयुक्त रूप तीन वैज्ञानिकों को प्रदान किया गया है. निम्नलिखित में से कौन एक वैज्ञानिक उनमें नहीं हैं?
(A) एंटोन ज़िलिंगर (Anton Zeilinger)
(B) पियरे एगोस्टिनी (Pierre Agostini)
(C) फेरेन्क क्रॉस्ज (Ferenc Krausz)
(D) ऐनी एल’हुइलियर (Anne L’Huillier)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (A) एंटोन ज़िलिंगर (Anton Zeilinger)
04 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) 3 (Three)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (A) 91वां (91st)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) बिहार (Bihar)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) देहरादून (Dehradun)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) 154वीं (154th)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) बिहार (Bihar)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (D) हल्दी (Turmeric)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 03 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 02 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 01 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 30 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 29 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 04 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 04 october 2023, करेंट अफेयर्स 04 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज