SSC Stenographer Admit Card: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी स्टेनोग्राफर प्रिलिमिनेरी एग्जाम यानी टियर 1 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. एसएससी स्टेनोग्राफर टियर 1 परीक्षा का आयोजन 12 और 13 अक्टूबर 2023 को होने वाला है.
अपडेट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर साझा किया गया है.
कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसएससी एडमिट कार्ड इसी वीक रिलीज हो सकते हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड अपडेट पर नजर बनाएं रहें. क्योंकि ए़डमिट कार्ड किसी भी समय जारी हो सकता है.
एग्जाम पैटर्न कैसा होगा
एग्जाम 2 चरण में होगी. पहले प्री एग्जाम होगा, ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा जिसमें कुल 200 सवाल आएंगे. बता दें कि प्रश्न एक मार्क का होगा, इसमें निगेटिव मार्किंग भी है और हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक कट जाएगा.
इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित होगी जिसमें लिखित परीक्षा ली जाएगी परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
किस विषय से कितने प्रश्न
प्री परीक्षा में कुल तीन सेक्शन होंगे. ये हैं जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग. इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस से होगा. पहले सेक्शन यानी जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग से 50 नंबर के 50 प्रश्न आएंगे.
दूसरे सेक्शन यानी इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रीहेंशन से 100 नंबर के 100 सवाल आएंगे. आखिरी सेक्शन से 50 नंबर के 50 सवाल आएंगे.
ये भी पढ़ें:
India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘गंभीर’ हैं, पूरी तरह जांच करने की जरूरत : अमेरिका
MP Election 2023: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 80 नाम तय! 30 विधायकों का कट सकता है टिकट
Viral Video: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटे डॉग ने किया साबित
Asian Games 2023: भारत के झोली में आया आर्चरी वाला गोल्ड, देश के धुरंधरों का शानदार प्रदर्शन
SSC Stenographer Exam 2023 Admit Card, SSC Stenographer Admit Card, SSC Stenographer, Admit Card Release, SSC, Stenographer Exam 2023, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, एसएससी स्टेनोग्राफर प्रिलिमिनेरी एग्जाम 2023