Bihar Police Constable Exam Cancel: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने पेपर लीक के कारण बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद अगली सूचना तक एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया था। वहीं, पेपर लीक से जुड़े अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
15 अक्टूबर तक होनी थी परीक्षा
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली थी। ऐसे में 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, 1 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।
नई तारीखों का ऐलान जल्द
सीएसबीसी की तरफ से जल्द ही नई परीक्षा तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बिहार पुलिस में कुल 21391 कॉन्स्टेबल रिक्तियों को भरने के लिए सीएसबीसी भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। परीक्षा आयोजित करने के लिए बिहार के 37 जिलों में कुल 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। बावजूद इसके नकल माफिाओं ने पेपर को लीक करा दिया।
100 नंबर को होगा पेपर
लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियो को 2 घंटे के निर्धारित समय के भीतर एग्जाम को पूरा करना होगा। सीएसबीसी द्वारा जारी मूल्यांकन पॉलिसी के मुताबिक अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक का दिया जाएगा। वहीं, परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी नहीं है।
चार चरण की परीक्षा के बाद होगा चयन
पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन चार चरण की परीक्षा के बाद किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, फिजिकल के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा और इसमें सफल होने वालों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। फिर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Newsclick Raids: ‘Newsclick’ के संस्थापक और एचआर प्रमुख गिरफ्तार, जानें क्या हैं आरोप?
Liquor Policy Scam: AAP सांसद संजय सिंह के घर ED का छापा, शराब घोटाले के चार्जशीट में है नाम
Weather Update Today: उत्तर भारत में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Flash Flood In Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान हुए लापता
India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘गंभीर’ हैं, पूरी तरह जांच करने की जरूरत : अमेरिका