Weather Update Today: उत्तर भारत में मौसम ने अब करवट ले ली है। लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और ठंड की आहट होने लगी है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में करीब 10 दिन पहले ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-सुबह ठंड का अहसास होने लगा है। सामान्य तौर पर दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 20 डिग्री से नीचे जाता है। लेकिन कल न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। गत 13 वर्षों में पहली बार 3 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हालांकि दिन का तापमान अब भी 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। तेज धूप खिल रही है, लेकिन इसकी तीव्रता कम हुई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में भी कमी आएगी। आईएमडी के अनुसार नॉर्थ वेस्ट की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में तापमान नीचे लाया है। अगले कुछ दिन सुबह के समय टेम्परेचर 20 डिग्री सेल्सियस से कम बना रहेगा। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है। आसमान में धुंध दिख सकता है, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।
कुछ राज्यों में लौटते मानसून का असर दिख रहा
वहीं, कुछ राज्यों में लौटते मानसून का असर दिख रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी ओडिशा समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात राज्य के कुछ क्षेत्रों, राजस्थान के शेष हिस्सों और उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ और क्षेत्रों से वापसी कर चुका है। आईएमडी के मुताबिक 5 अक्टूबर तक झारखंड और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम भारी वर्षा, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 5 अक्टूबर तक मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
मध्य भारत में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
मध्य भारत में आज हल्की से मध्यम वर्षा, गरज और बिजली गिरने की संभावना है, उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की अत्यधिक संभावना है। जबकि पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार तक, असम और मेघालय में शनिवार तक मौसम की ये स्थितियां देखने को मिलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, गुरुवार तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति होने की आशंका है। उत्तर पश्चिम भारत में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने पर दस्तक देगी ठंड
अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त, दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है, जो आज तमिलनाडु और केरल के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक संभव है। दक्षिण केरल में आज छिटपुट, और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। लेकिन अगले पांच दिनों में पश्चिम भारत के मौसम में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं रहेगा। उत्तर भारत में जहां तक कंपकंपाने वाली सर्दी के आने की बात है, तो पहाड़ों में बर्फबारी होने और पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने पर ही ऐसी ठंड दस्तक देगी।
imd weather, weather update, mausam ka haal, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, aaj ka mausam, mausam ki khabar in hindi, weather news in hindi
ये भी पढ़ें:
Pooja Hegde : फॉरएवर न्यू इंडिया ने एक्ट्रेस के साथ किया ‘ए टाइम फॉर ग्लैमर’ के लॉन्च, जानें खबर
Weather Update Today: उत्तर भारत में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
WhatsApp Feature: कैसे पढ़ें डिलीट किए गए मैसेज? आसान तरीके से पल भर में चलेगा पता
Viral Video: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटे डॉग ने किया साबित