Haryana Earthquake: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हरियाणा में एक दिन के भीतर दूसरे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यहां पर भूकंप की हलचल की जानकारी भूकंप केंद्र ने दी है।
कितने बजे आया भूकंप
आपको बताते चलें, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11.06 सेकेंड पर भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है। धरती के 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।
बता दें, सोनीपत से पहले रोहतक में भी भूकंप के झटके महसूस हुए है 2.6 की तीव्रता के इस भूकंप से रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे भूकंप आया था।
सितंबर महीने में आया था भूकंप
सितंबर महीने में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जहां पर एक महीने में ही दो बार भूकंप आया था इतना ही नहीं भूकंप का पहला झटका देर रात 12:27 बजे तो दूसरा झटका 1 बजकर 44 मिनट पर आया था। 12:27 बजे आए भूकंप का केंद्र गांव पोलंगी रहा और इसकी तीव्रता 2.6 रही तो वहीं 1:44 पर आए भूकंप का केंद्र गांव आसन रहा। इस भूकंप की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें
Ujjain News: अब आठ लाख श्रद्धालु हर दिन कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, बन रही ये खास सुरंग
Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारत के तीन मेडल पक्के, वर्मा और देवताले फाइनल में