रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से चुनावी बिसात बिछ चुकी है। सप्ताह भर के अंदर कभी भी आदर्श आचार संहिता भी लूग हो सकती हैं। सभी राजनीतिक दल भी पूरी तरह से एक दूसरे को पटखनी देने की तैयारी में जुट चुके हैं।
बीजेपी ने अपने पहली प्रत्याशियों के नामों की सूची भी जारी कर दी, तो वही कांग्रेस ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है। वहीं अब सूची को लेकर खरीद फरोख्त की सियासत तेज हो गई हैं।
12 अगस्त को बीजेपी ने अपने 21 प्रत्याशियों के नमों की घोषणा कर राजनीतिक गलियारो में सनसनी फैला दी थी। बीजेपी के इस सूची में सरपंच से लेकर सांसद को मौका मिला।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान
बड़ी बात ये थी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने दुर्ग सांसद और उनके भतीजे विजय बघेल को मैदान में उतारा है। लेकिन जिस तेजी से पहली सूची बीजेपी ने जारी की उतनी तेजी दूसरी सूची में नहीं दिखी।
कांग्रेस अब सूची को लेकर बीजेपी को घेर रही हैं, तो वही दूसरी तरफ पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को घेरते हुए तंज सका। उन्होने कहा कि एक दो सीटों को छोड़ दें तो कांग्रेस 90 सीटों पर फंसी हुई है।
पैसे लेकर टिकट दे रही कांग्रेस
चंद्राकर ने कहा, ‘’सीट का पैसा कौन देगा, कितना देगा यह चर्चा हो रही। किसकी थैली में कितना वजन होगा इस पर विचार हुआ है। कांग्रेस हमारी नकल करने की कोशिश कर रही।‘’
पहले राजनीतिक बयानबाजी आरोप प्रत्यारोप तक ही सीमित रहती थी। लेकिन चुनाव के ठीक पहले पैसे लेकर टिकिट देने जैसे आरोपों का दौर शुरू हो गया हैं। बीजेपी पहले ही कांग्रेस के ऊपर पैसे लेकर टिकिट देने की बात कर रही हैं।
बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार
इधर बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा – 15 साल तक बीजेपी ने भ्रष्टाचार किया। अजय चंद्राकर पिछली बार पैसे देकर टिकट लाए थे। इस बार भी पैसा देकर टिकट खरीदने की जुगाड में।
उन्होने कहा कि पिछली बार वे हारते हारते जीत गए, टिकट बेचने की परंपरा भाजपा में है। भाजपा उद्योगपतियों को टिकट दे रही। हमारी पार्टी गांधीवादी गरीबों की पार्टी है। कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम मंगा रही है, इसके बाद सूची जारी होगी।
टिकिट के लिए बैठकों का दौर जारी
टिकिट के इंतजार को लेकर सभी नेता टकटकी लगाए बैठे है। कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता बैठकों का दौर कर रहे हैं। लेकिन सूची जारी नहीं होने से राजनीति भी चरम पर हैं। बहरहाल टिकिट की खीचतान और इंतजार कब तक करना होगा और इसका चुनावी परिणाम क्या होगा ये आने वाला समय ही बताएगा।
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: अब आठ लाख श्रद्धालु हर दिन कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, बन रही ये खास सुरंग
YouTube App Redesign: गूगल हटा रहा है मोबाइल ऐप से यूट्यूब का यह ऑप्शन, मिलेगा नया अपडेट
Chhattisgarh News, Chhattisgarh Elections 2023, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, Raipur News, Chhattisgarh Elections 2023 in hindi, BJP ka Congress par tanj