रायपुर। कांग्रेस छत्तीसगढ़ बीजेपी की दूसरी सूची इन दिनों सुर्खियों में है। संभावित लिस्ट में नए-पुराने चेहरों के बीच केंद्र के दिग्गज भी चुनावी ताल ठोकेंगे। माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी चुनावी मैदान में उतरेंगे। क्या बीजपी की दूसरी लिस्ट, कांग्रेस के लिए चुनौती साबित होगी।
बीजेपी की संभावित सूची सामने आई
दिल्ली में छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद दूसरी लिस्ट को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। बैठक के बाद बीजेपी की संभावित सूची सामने आ गई है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी के पुराने दिग्गज और नए चेहरे नजर आ सकते हैं। तो वहीं केंद्र के आधा दर्जन दिग्गज भी चुनाव में मौजूदगी दर्ज करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान, और उनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही है कि इस बार चुनाव में वो भी ताल ठोकने जा रहे हैं।
विस्तार से चुनाव को लेकर चर्चा हुई है और बहुत जल्दी आपको इन चर्चाओं का परिणाम मिलेगा। -अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, छग बीजेपी
अरुण साव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
माना जा रहा है कि लोरमी सीट से अरुण साव विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे। तो उनके साथ कुछ और सांसद भी 2023 चुनाव में ताल ठोकेंगे। जिनमें पत्थलगांव से गोमती साय का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है।
राजनांदगांव सीट से डॉ रमन सिंह लड़ सकते हैं
संभावित सूची में राजनांदगांव सीट से डॉ रमन सिंह, जांजगीर चांपा से नारायण चंदेल, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, बिल्हा से धरमलाल कौशिक और कुरुद सीट से अजय चंद्राकर जैसे पुराने चेहरों के नाम तय हैं।तो नए चेहरों में धरसीवा से अनुज शर्मा, आरंग से खुशवंत साहेब जैसे नाम सामने आए हैं। हालांकि बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर कांग्रेस तंज कसती नजर आ रही है।
सीएम बघेल ने कही ये बात
पिछली लिस्ट में तो रमन सिंह का नाम नहीं था,अब दूसरी लिस्ट में आएगा देखेंगे इंतजार करते हैं। -भूपेश बघेल
अपनी-अपनी पार्टी में उम्मीदरवार तय करते हैं,अपनी रणनीति बनाते हैं और दूसरी पार्टी के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना, हम जानते हैं कि हमारी पार्टी सरकार में आ रही है और पिछले बार जो रिकॉड बहुमत मिला था उससे आगे रहेंगे। –अमरजीत भगत
बीजेपी नए-पुराने चेहरों पर लगाएगी दांव
कुल मिलाकर बीजेपी नए-पुराने चेहरों समेत केंद्र की ताकत विधानसभा चुनाव में झोंकने जा रही है। जिसका नतीजा क्या निकलेगा। ये तो वक्त बताएगा। लेकिन इससे एक बात तो तय है। कांग्रेस से पहले दूसरी लिस्ट लाकर, बीजेपी फिर से चुनावी बढ़त लेना चाहेगी। ताकि चुनाव में बीजेपी को लीड मिल सके।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बीजेपी दूसरी सूची छग, अरुण साव, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, आज का मुद्दा, Raipur News, Chhattisgarh News, BJP Second List Chhag, Arun Sao, Chhattisgarh Election 2023