भोपाल। विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक पार्टीयां एक दूसरे पर हमला बार है। इसी बीच तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर दी है, जिससे लोगों का बजट बिगड़ने लगा है।
इधर कांग्रेस ने इसी मुद्दें को लेकर केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर भाजपा पर जमकर हमला वोला।
सिलेंडर पर माला डालकर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि कांग्रेस ने सिलेंडर पर माला डालकर श्रद्धांजलि आर्पित की करते हुए कहा कि जैसे ही त्योहारों की शुरुआत होती है, मोदी जी महंगाई की सौगात दे देते हैं।
रागिनी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई की मार चरम पर है और पेट्रोल डीजल के भाव 100 रूपये के पार हो गए हैं।
उन्होने आगें कहा कि जहां एक तरफ तथाकथित मामा ने लाडली बहनों से 450 में सिलेंडर देने की बात कही थी, तो दूरी और मोदी जी ने कमर्शियल सिलेंडर 209 रुपए महंगा कर दिया।
भाजपा के लोग फैला रहे भ्रम
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी ने कहा कि कमर्शियल और उज्जवला गैस सिलेंडर की सच्चाई सबके सामने है। भाजपा के लोग भ्रम फैलाते हैं कि कमर्शियल गैस सिलेंडर से आम लोगों के जीवन पर कोई असर नहीं पड़ता है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक
MP News, mahangai par Politics, MP Congress, MP BJP, Congress National Spokesperson Ragini Nayak, Bhopal news