दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले यात्राओं का दौर लगातार जी हैं। वहीं आज कांग्रेस की भरोसा यात्रा से पहले आरक्षक संजीव मिश्रा ने विश्वासघात यात्रा निकाली हैं।
बता दें कि पुलिस को किए वादे पूरे नहीं होने से आरक्षक नाराज है और वह अकेले ही वादों की अर्थी लेकर यात्रा निकाल रहा है। वहीं इस दौरान आरक्षक संजीव मिश्रा ने विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
विसर्जन के बाद कराएंगे मुंडन
आरक्षक ने बताया कि इस उम्मीद की अर्थी को शिवनाथ नदी में विसर्जन किया जाएगा और फिर मुंडन करवाएंगे। बता दें कि सरकार से नाराज आरक्षक संजीव मिश्रा ने दुर्ग के सेक्टर 9 विश्वासघात यात्रा का शुरू की है, जो शिवनाथ नदी के जट पर समाप्त की जाएगी।
कांग्रेस ने शुरू की भरोसा यात्रा
इधर कांग्रेस ने रायपुर पश्चिम से भरोसा यात्रा का शुभारंभ कर दिया है, जो प्रदेश की 90 विधानसभाओं से होते हुए लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा करेगी।
इस दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की नीतियों और एकजुटता का संदेश देगें। साथ ही 15 साल प्रदेश में रही भाजपा सरकार की विफलताओं को गिनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Sky Force Release Date: कंगना के बाद अक्षय की देशभक्ति फिल्म के रिलीज डेट का एलान, देखें वीडियो में
Tejas Teaser Out: आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए…, तेजस का दमदार टीजर आज हुआ रिलीज
Chhattisgarh news, Constable Sanjeev Mishra, Vishwasghat Yatra, Durg News, Chhattisgarh Congress, Bharosa Yatra, Bharosa Yatra in Hindi, Bansal news