CG Train Cancelled: रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है। आपको बता दे छत्तीसगढ़ से निकलने वाली 10 ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है। दो अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
ट्रेनों को रद्द करने की मुख्य वजह बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। लाजकुरा और ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन के बीच वाई-कर्व को नए लोकेशन पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए नान इंटरलॉकिंग का काम भी होगा।
हर सप्ताह औसतन 75 से अधिक ट्रेनें कैंसिल
पिछले करीब तीन महीने के अन्दर रेलवे ने विकास कार्य और मेंटेनेंस के नाम पर 320 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है। ऐसे में डेवलपमेंट के चलते हर सप्ताह 75 से अधिक ट्रेनें रद्द की जा रही हैं।
रद्द होने वाली गाड़ियां
— 1 से 17 अक्टूबर तक शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 1 से 17 अक्टूबर तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 2 से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 2 से 18 अक्टूबर तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 4 से 20 अक्टूबर तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 3 से 19 अक्टूबर तक कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 6 से 13 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 7 से 14 अक्टूबर तक पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 2, 3, 6, 7, 9, 10, 13 और 14 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
— 4, 5, 8, 9, 11, 12, 15 और 16 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
— 4, 7, 11, 14 एवं 18 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
— 2, 5, 9, 12 और 16 अक्टूबर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
— 5, 12 एवं 19 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
— 3, 10 एवं 17 अक्टूबर को पूरी से चलने वाली 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी
छत्तीसगढ़ न्यूज, बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल, बिलासपुर ट्रेन रद्द, रेलवे न्यूज, Chhattisgarh News, Bilaspur News, Chhattisgarh Train Cancelled, Bilaspur Train Cancelled, Railway News,CG Train Cancelled, सीजी ट्रेन रद्द, 10 trains canceled, 10 ट्रेनों को किया रद्द