नर्मदापुरम। जंगल सफारी का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। नर्मदापुरम-सतपुड़ा समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं।
सतपुड़ा के मढ़ई, चूरना रेंज के गेट खुलने के बाद टाइगर और अन्य वन्यप्राणियों का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी मढ़ई और चूरना पहुंचे।
फैमिली के साथ पहुंचे क्रिकेटर नमन ओझा
भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा भी अपनी फैमिली के साथ पहले दिन मढ़ई आए। नमन ओझा ने बोट सफारी और जिप्सी से जंगल सफारी की।
मीडिया से चर्चा के दौरान नमन ओझा ने कहा कि एसटीआर में पदस्थ रेंजर यहां के असली हीरो हैं। उन्होंने कहा कि ये स्थान बहुत सुंदर है। वो यहां पहली बार आए हैं। हम भी यही चाहते हैं कि जो वाइल्डलाइफ हैं, वो ऐसे ही प्रिजर्व करके रखें।
बता दें पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने काफी ज्यादा इंतजाम किए हुए हैं। पल-पल पर्यटकों की जानकारी अधिकारियों से संपर्क कर ली जाती है।
ये भी पढ़ें:
Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ
Satpura Tiger Reserve, MP in Tiger Reserve, Tourist Places in MP, Bansal news, Tourist Places in hindi