Current Affairs Quiz in Hindi for 01 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 01 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
01 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 01 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: सूची-I (हाल ही में नवनियुक्त अध्यक्ष/सीईओ – Recently appointed President/CEO) का सूची-II (कंपनी/संस्था – Company/Organization) से मिलान करें:
कॉलम I कॉलम II
K. अध्यक्ष, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) I. बनमाली अग्रवाल
L. सीईओ, एसबीआई (SBI) लाइफ इंश्योरेंस II. अमित झिंगरन
M. अध्यक्ष, मीडिया रिसर्च यूजर्स कॉउंसिल इंडिया III. शैलेश गुप्ता
N. अध्यक्ष, इंटेल इंडिया IV. गोकुल सुब्रमण्यम
उत्तर कूट/कोड (Answer Code):
(A) K – I, L – IV, M – III, N – II
(B) K – II, L – III, M – IV, N – I
(C) K – IV, L – I, M – II, N – III
(D) K – I, L – II, M – III, N – IV
प्रश्न 02: हाल ही में ‘जीवन का आधार, आप का पौष्टिक आहार’ (Jeevan Ka Aadhar, Aap Ka Paushtik Aahar) नामक पुस्तिका का विमोचन निम्नलिखित किस राज्य के मुख़्यमंयत्री ने किया है?
(A) राजस्थान (Rajasthan)
(B) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(C) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न 03: भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के साथ निम्नलिखित किस खिलाड़ी ने एशियन गेम्स 2023 में मिक्स डबल्स इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल (Gold Medal for India in Mixed Doubles Event at Asian Games 2023) हासिल किया है?
(A) अंकिता रैना (Ankita Raina)
(B) प्रार्थना थोंबारे (Prarthana Thombare)
(C) रुतुजा भोसले (Rutuja Bhosale)
(D) करमन कौर थांडी (Karman Kaur Thandi)
प्रश्न 04: हाल में कुंभकोणम स्थित शास्त्र डीम्ड विश्वविद्यालय (SASTRA Deemed University) द्वारा 2023 शास्त्र रामानुजन पुरस्कार (2023 SASTRA Ramanujan Prize) से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) डॉ. शाइ एवरा (Dr. SHAI EVRA)
(B) डॉ. विल सॉविन (Dr. Will Sawin)
(C) युन्किंग तांग (Yunqing Tang)
(D) रुईक्सियांग झांग (Ruixiang Zhang)
प्रश्न 05: हाल ही में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Press Trust of India – PTI) के निदेशक मंडल का अध्यक्ष निम्नलिखित में से चयनित किया गया है?
(A) के.एन. शांता कुमार (KN Shanta Kumar)
(B) बनमाली अग्रवाल (Banmali Agarwal)
(C) गोकुल सुब्रमण्यम (Gokul Subramaniam)
(D) अमित झिंगरन (Amit Jhingran)
प्रश्न 06: वरिष्ठ नागरिकों के अमूल्य योगदान और उनके प्रति सम्मान, सद्भाव और उनकी चुनौतियों और मानवाधिकार के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए “अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” (International Day of Older Persons) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 01 अक्टूबर (October 01)
(B) 02 अक्टूबर (October 02)
(C) 03 अक्टूबर (October 03)
(D) 04 अक्टूबर (October 04)
प्रश्न 07: हाल ही में निम्नलिखित में से किसने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य (Member of Union Public Service Commission – UPSC) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है?
(A) प्रीति सूदन (Preeti Sudan)
(B) सुमन शर्मा (Suman Sharma)
(C) बिद्युत बिहारी स्वैन (Bidyut Behari Swain)
(D) डॉ. दिनेश दास (Dr. Dinesh Dasa)
प्रश्न 08: केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit of the Central Government) चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Current FY 2023-24) के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में बढ़कर 6.42 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह पूरे वित्त वर्ष (FY 2023-24) के लिए निर्धारित लक्ष्य का कितना प्रतिशत है।
(A) 16 प्रतिशत (16 Person)
(B) 26 प्रतिशत (26 Person)
(C) 36 प्रतिशत (36 Person)
(D) 46 प्रतिशत (46 Person)
प्रश्न 09: केंद्र सरकार ने हाल में कच्चे तेल पर आकस्मिक लाभ कर (Windfall Tax) 10,000 रुपये प्रति टन से बढ़ा कर कितना कर दिया है, 30 सितंबर 2023 से प्रभावी होगी?
(A) 11,000 रुपये प्रति टन (Rs 11,000 Per Tonne)
(B) 11,5 00 रुपये प्रति टन (Rs 11,500 Per Tonne)
(C) 11,850 रुपये प्रति टन (Rs 11,850 Per Tonne)
(D) 12,100 रुपये प्रति टन (Rs 12,100 Per Tonne)
प्रश्न 10: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए (To Control Air Pollution During Winter Season) 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान (15 Point Winter Action Plan) की घोषणा की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडू
(D) गुजरात
01 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) K – I, L – II, M – III, N – IV
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) रुतुजा भोसले (Rutuja Bhosale)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) रुईक्सियांग झांग (Ruixiang Zhang)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) के.एन. शांता कुमार (Shanta Kumar)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) 01 अक्टूबर (October 01)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) डॉ. दिनेश दास (Dr. Dinesh Dasa)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) 36 प्रतिशत (36 Person)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) 12,100 रुपये प्रति टन (Rs 12,100 Per Tonne)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) दिल्ली
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 30 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 29 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 28 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 01 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 01 october 2023, करेंट अफेयर्स 01 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज